टोरंटो के 9 स्थानों पर ‘कीप इट पब्लिक योजना प्रारंभ
– नशे के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए संस्था ने आरंभ किया एक नया अभियान
टोरंटो। एलसीबीओ यूनियन के कर्मचारियों द्वारा पूरे शहर के प्रख्यात स्थानों पर जागरुकता अभियान चलाने की आज शुरुआत कर दी गई हैं। संस्था द्वारा प्रारंभ किए इस अभियान को ”कीप इट पब्लिक” का नाम दिया गया जिसका आयोजन ओंटेरियो पब्लिक सर्विस इम्पलॉईज यूनियन (ओपीएसईयू) द्वारा आरंभ किया गया, जिसमें 8000 से अधिक एलसीबीओ कर्मचारियों ने भाग लिया। ओपीएसईयू के अध्यक्ष वारेन (स्मॉकी) थॉमस ने कहा कि इस अभियान के दौरान लोगों को प्रीमियर डाग फोर्ड द्वारा कुछ सरकारी सेवाओं को निजीकरण करने की कवायद के प्रति भी जागरुक किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि हमें चिंता हैं कि प्रीमियर डाग द्वारा कई सेवाओं को बांट दिया जाएगा जिससे इसमें सुधार की बजाएं और अधिक उलझनें बढ़ सकती हैं और निजीकरण के कारण लोगों में और अधिक परेशानी हो सकती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग एलसीबीओ से जुड़े हुए हैं उन्हें भविष्य में अलग-अलग स्थानों में बंटकर कार्य करना होगा जिससे समस्याएं और अधिक बढ़ सकती हैं। फोर्ड सरकार को इस प्रकार की योजना को आरंभ करने से पूर्व एक तीसरी पार्टी की कमेटी बिठानी चाहिए, जो इस बात की समीक्षा कर सके और इस पर अपना निर्णय सुना सके अन्यथा यदि यह योजना लागू कर दी गई तो भविष्य में लाभ के स्थान पर हानि भी उठानी पड़ सकती हैं। हमारा रवैया सरकार से किसी भी प्रकार से कोई झगड़ा करने का नहीं हैं, मेरे विचार से बस लोग उस योजना को स्वीकारेंगे जिससे सभी को लाभ मिल सकेगा। इसके लिए पूरे जीटीए में नो स्थानों को चुना गया जहां से हमारा प्रचार अभियान प्रारंभ किया गया हैं।
Comments are closed.