बोधगया विस्फोट में मिले अहम सुराग: शिंदे

Sushil_kumar_shinde_UPA_377अलवर। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी [एनआइए] को बोधगया विस्फोट मामले में कुछ अहम सुराग मिले हैं।  बहादुरपुर में सीआरपीएफ की महिला बटालियन बेस का शिलान्यास करने पहुंचे शिंदे ने कहा कि विस्फोट की गंभीरतापूर्वक जांच चल रही है और यह सकारात्मक दिशा में जा रही है। उन्होंने विस्फोट से संबंधित सुराग के बारे में जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा कि इससे जांच प्रभावित होगी। बोधगया में सात जुलाई को सीरियल ब्लास्ट हुआ था, जिसमें दो बौद्धभिक्षु घायल हो गए थे। वहीं, इशरत जहां मुठभेड़ को लेकर सीबीआइ व आइबी के बीच चल रहे विवाद पर शिंदे ने कहा कि जांच चल रही है और सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएंगी।

319 एकड़ भूमि पर 213 महिला बटालियन के अलावा प्रशिक्षण से संबंधित आधारभूत संरचना का विकास किया जाएगा। 1986 में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने सीआरपीएफ में महिला बटालियन की शुरुआत की थी। शिंदे ने कहा कि राजीव जी महिला सशक्तिकरण के पैरोकार थे।

You might also like

Comments are closed.