रिचमॉन्ड हिल के निकट युवक की हुई हत्या : पुलिस

टोरंटो। टोरंटो पुलिस कॉन्सटेबल लाउरा निकॉलो ने बताया कि गत सोमवार को रिचमॉन्ड हिल के निकट एक 33 वर्षीय पुरुष की गोली मारकर हत्या कर दी गई, इस घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया हैं, जिसके लिए पुलिस जांच में जुट गई है। अधिकारी ने आगे बताया कि इस व्यक्ति की मौत गोली लगने के कारण हुई, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बैव्यू एवेन्यू और ओल्ड कालोनी रोड़ क्षेत्र के निकट यह घटना रात्रि 9:30 बजे घटी। जिसमें पीड़ित के ऊपर पास से संदिग्धों द्वारा गोली चलाई गई जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने तुरंत ही पुलिस को बुलवाया, जिन्होंने उपचार के लिए घायल को ट्रोमा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार व्यक्ति की मौत छाती में गोली लगने के कारण हुई। लेकिन पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की हैं। इस मामले की गहराई से जांच चल रही हैं और पूरी जांच के पश्चात ही किसी निर्णय पर पहुंचा जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही भी की जाएंगी।
जांचकर्त्ताओं ने यह पाया कि घटना में प्रयोग होने वाले हथियारों और लोगों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया हैं और पुलिस इस कार्य में जुझारु रुप से लग गई हैं। इस घटना की सटीक जांच के लिए पुलिस मोबाईल नंबरों को भी ट्रेस कर रही हैं, जिससे जल्द ही दोषियो को पकड़ा जा सके।
You might also like

Comments are closed.