टीटीसी ने स्ट्रीटकारस, बसों में कैमरे लगवाएं 

– सभी सार्वजनिक परिवहनों में कैमरों से प्रारंभ होगी वीडियो रिकॉर्डिंग
टोरंटो। सोमवार से प्रारंभ होने वाली सेवाओं में सभी स्ट्रीटकारस, बसों व व्हील-ट्रान्स वाहनों की सेवाओं में बाहरी – फेस वाले कैमरे लगाएं जाएंगे, जिससे इन वाहनों में होने वाली सभी गतिविधियों की रिकॉर्डिंग की जा सकती है। टीटीसी ने अपने संदेश में कहा कि इन कैमरों से बहुत हद तक अपराध पर रोक लगाई जा सकती हैं, टीटीसी में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के कारण यह उपाय किए गए, जिससे टीटीसी में होने वाले लूट व यौन उत्पीड़न आदि पर शिंकजा कसा जा सके। टीटीसी ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि इन कैमरों में दीर्घ कालीन रिकॉर्डिंग सुविधा मौजूद हैं जिससे किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो सकती और भविष्य में किसी भी जांच प्रक्रिया में निर्णायक भूमिका अदा की जा सकती हैं। गत दिनों टीटीसी बसों में हुए कई आपराधिक कार्यों में आरोपी बिना किसी सबूत के बचकर निकल गए और पीड़ितो को न्याय नहीं मिल सका इसके लिए यह कार्यवाही आरंभ की गई, जिससे भविष्य में कोई भी बड़ी घटना न घट सके।
You might also like

Comments are closed.