बहन के साथ मिलकर खेल रहा था खतरनाक खेल, खुला राज तो सामने आई सचाई
जालंधर – मोगा के सरदारा नगर के रहने वाले 35 वर्षीय एनआरआई संदीप सिंह का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। संदीप सिंह ने अपनी बहन की मदद से तीन शादियां रचाई। पहली शादी परवान न चढ़ी।फिर खुद को कुंवारा बताकर दूसरी शादी की। उससे भी विवाद हुआ। इसके बाद तीसरी शादी रचा ली, वह भी खुद को सिंगल बताकर।
तीसरी वाली से कैनेडा ले जाने के लिए 15 लाख रुपए भी ले लिए। एनआरआई की पोल तब खुली जब दूसरी पत्नी ने तीसरी से बात की और दोनों ने मिलकर उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। थाना नई बारादरी में एनआरआई संदीप सिंह व उसकी बहन मेहतपुर की शूगर मिल कालोनी की रहने वाली अनीता रानी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने अनीता रानी को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है। बहन पर भाई की मदद करने का आरोप है।
पुलिस को दिए बयान में भोगपुर की किरण बाला ने बताया कि दिसंबर, 2008 में उसकी शादी संदीप सिंह से हुई। उसने खुद को कुंवारा बताया था। शादी के कुछ माह बाद पता चला कि उसके फोन पर किसी महिला के फोन अक्सर आते रहते थे। खुलासा हुआ कि वह तो पहले से शादीशुदा है। उसने पुलिस में शिकायत दी, जिसके चलते संदीप सिंह कैनेडा चला गया।
2010 में उसने शाहकोट के बाजवां कलां की रहने वाली संदीप कौर से शादी रचाई। उसे भी यही कहा कि वह कुंवारा है। साथ ही उसके परिवार से शादी से पहले दस लाख रुपए लिए। संदीप कौर से उसकी एक बेटी भी है। शादी के बाद फिर वह कैनेडा चला गया व संदीप कौर के परिवार से पांच लाख रुपए और मंगवाए।
दूसरी और तीसरी ने मिलकर भेद खोला
फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद किरण बाला ने संदीप कौर से बात की। संदीप कौर से एनआरआई ने जालंधर के सुविधा सेंटर में शादी रजिस्टर्ड करवाई थी। वहां उसने खुद को कुंवारा बताकर हलफिया बयान दिया और बहन अनीता रानी ने मनजीत कौर बनकर गवाही डाली। संदीप कौर ने तमाम दस्तावेज किरण बाला को दिए। किरण ने पुलिस कमिश्नर, जालंधर को शिकायत दे दी जबकि संदीप कौर ने मोगा पुलिस को शिकायत दे दी।
जालंधर पुलिस की जांच में आरोप सही पाए गए और एनआरआई व उसकी बहन पर केस दर्ज हो गया। थाना नई बारादरी के सब-इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह का कहना है कि संदीप सिंह पर मोगा में भी धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। वह उसकी तीसरी पत्नी ने दर्ज करवाया है। एनआरआई कैनेडा में है। जल्द ही एलओसी जारी करवाए जाएंगे।
Comments are closed.