टोरी ने ‘प्राईड’ सदस्यों की प्रतिबंद्ध योजना पर जताया दु:ख
– मेयर ने कहा कि सुरक्षा में कोतही बरत रहे है प्राईड टोरंटो के सदस्य, इस प्रकार प्राईड परेड़ में वर्दीधारी पुलिसकर्मियों के प्रतिबंद्ध से अराजक तत्व उठा सकते है लाभ
टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने प्राईड टोरंटो के सदस्यों के पुलिसकर्मियों के वर्दी में परेड़ में भाग लेने पर प्रतिबंद्ध लगाने के फैसले पर गहरा दु:ख वयक्त किया, ज्ञात हो कि गत दिनों आगामी बसंत में होने वाली प्राईड परेड़ के लिए संस्था द्वारा मतदान प्रक्रिया द्वारा यह फैसला लिया गया कि इस परेड़ में वर्दीधारी पुलिस नहीं आएंगी और वर्दीधारी कर्मियों का परेड़ में प्रवेश निषेध होगा। सूत्रों के अनुसार 163 मत जहां पक्ष में पड़े वहीं 161 मत इसके विरोध में पड़े जिससे यह बात स्पष्ट हो गई कि पिछले दो वर्षों से चली आ रही पुलिस व गे समुदाय के मध्य की दूरी कम नहीं हो पाई हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2017 में परेड़ में वर्दीधारी पुलिसकर्मियों की भागीदारी पर प्रतिबंद्ध लगा दिया गया था, जिसके पश्चात दोनों पक्षों में दूरियां बढ़ती जा रही हैं, गत वर्ष मध्यस्थता के पश्चात यह निर्णय लिया गया था कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस वर्दी पहनकर इस परेड़ में शामिल होगी।
मतदान अंतिम निर्णय है :
टोरी की अपील के पश्चात भी टोरंटो कार्यकारी निदेशक का यहीं कहना है कि मतदान का निर्णय अंतिम होगा और उसके ऊपर कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता, उन्होंने कहा कि यदि अन्य कोई मसला होता तो अवश्य इसके विपरीत निर्णय लिया जा सकता था, परंतु अब पूरे टोरंटो प्राईड की सहमति का मामला हैं, जिसके ऊपर कुछ नहीं बोला जा सकता।
Comments are closed.