ओंटेरियो किंडरगार्टन व प्राथमिक कक्षाओं से कैपस हटा सकती है
– जल्द ही किंडगरगार्टन और कक्षा 1 से 3 तक बच्चों की संख्या की सीमा को पूर्णत: हटा दिया जा सकता है
– वर्तमान में छोटे बच्चों की कक्षाओं में 29 से अधिक छात्रों को नहीं बिठा सकते है
टोरंटो। सरकार ने अपने अगले बदलाव के अंतर्गत प्रांत के किंडरगार्टन व प्राथमिक कक्षाओं को छात्रों की संख्या में छूट देते हुए उन्हें बाध्यता के कैप से मुक्त करने पर परामर्श लेना प्रारंभ कर दिया है, भविष्य में प्रारंभ होने वाले नए सत्र में अब प्रत्येक स्कूल व शैक्षणिक संस्था अपने किंडरगार्टन व प्राथमिक कक्षाओं में आवश्यकतानुसार छात्रों को प्रवेश दे सकेगें। ज्ञात हो कि इससे पूर्व प्रांत के सभी स्कूलों में किंडरगार्टन के अंतर्गत अधिकतम 29 छात्रों के प्रवेश और प्राथमिक कक्षाओं में 23 छात्रों के प्रवेश की अनुमति थी, जिसके औसतन आकार के अंदर कोई भी स्कूल 26 से अधिक छात्रों को अपने स्कूलों में प्रवेश नहीं दे सकता, परंतु मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने इस सीमा को समाप्त करते हुए इसकी सीमा को हटा दिया। सरकारी सूत्रों के अनुसार फिलहाल में लगभग सभी किंडरगार्टन में छात्रों की संख्या 20 से अधिक नहीं हो पाती।
शिक्षामंत्री लीजा थॉम्पसन ने बुधवार को इस घोषणा को करते हुए बताया कि इसके लिए शैक्षणिक संस्थाओं व अध्यापकों से परामर्श लिया जा रहा हैं और जल्द ही इसके परामर्शों के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।
सरकारी दस्तावेजों के अनुसार इस प्रकार की बाध्यता को समाप्त करने पर शैक्षणिक संस्थाओं को लाभ मिलेगा और इससे अभिभावकों को भी अपने मनपसंद स्कूल में जाने के और अधिक चयन मिल सकेंगे।
Comments are closed.