मिलेनीयल्स के लिए होम-बायींग को और अधिक अर्फोडेबल बनाएंगे लिबरलस : मॉरन्यू
औटवा। वित्तमंत्री बिल मॉरन्यू ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही ऐसे नियम लागू करेगी जिससे मिलेनीयलस के लिए घर खरीदना और अधिक सुविधाजनक हो जाएगा, सरकार का मानना हैं कि अधिक सुविधाओं के साथ रियल स्टेट क्षेत्र में और अधिक विकास होगा, जिससे मंदी की मार झेल रहे इस उद्योग को कुछ सहारा मिल सके। यद्यपि औटवा आगामी समय में हाऊसींग मार्केट की ब्याज दरों को बढ़ाना चाहता हैं और यदि ऐसा होता हैं तो रियल स्टेट बाजार में फिर से प्रभाव पड़ेगा और इसके दूसरे नतीजे सामने आएंगे। गौरतलब हैं कि पिछले दिनों अपने प्रचार अभियान में एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने कहा था कि यदि उनकी सरकार बनती हैं तो वह अगले 10 वर्षों में पूरे कैनेडा में 500,000 से अधिक अर्फोडेबल हाऊसींग योजना तैयार करेंगे, जिससे पूरे कैनेडा में रहने वाले सभी वर्गों को लाभ होगा। मॉरन्यू ने बताया कि सरकार का मुख्य लक्ष्य वर्ष 2015 की भांति इस बार भी लोगों को प्राथमिक हाऊसींग सुविधा देना रहेगा। इस बार सरकार की नई योजना के अनुसार मिलेनीयलस को लाभ पहुंचाना हैं, जिससे इस बाजार में थोड़ी प्रगति हो सके और अधिक सुविधाओं के साथ इस बाजार को और अधिक उत्थान कर सके।
Comments are closed.