प्राईवेट नीति को तोड़ने पर हजारों ओंटेरियो वासियों के समर्थन पर पड़ेगा प्रभाव

टोरंटो। मिसिसॉगा के एक सोशल सर्विस ऑफिस द्वारा निजता नियमों में उल्लंघन करने पर इसका प्रभाव ओंटेरियो डिसेबलटी सर्पोट प्रोग्राम (ओडीएसपी) के हजारों प्राप्तकर्त्ताओं पर पड़ सकता हैं। संस्था के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया में दिए एक साक्षात्कार में यह बात स्पष्ट की, बाल, सामाजिक व समाज सेवा मंत्रालय को लिखे पत्र में इस त्रुटि के बारे में पूछा गया और बताया गया कि लगभग 100 ओडीएसपी की निजी जानकारियां ईमेल द्वारा भेजने पर यह भूल हुई और इन लोगों की निजी जानकारी लीक की गई, जिसका दुष्प्रभाव अन्य हजारों प्राप्तकर्त्ताओं पर भी पड़ सकता हैं, लोगों का विश्वास एक बार पुन: डगमगा सकता हैं। वहीं दूसरी ओर मंत्रालय ने बताया कि हमारे द्वारा पूछी गई जानकारी में लोगों से केवल उनका नाम, पहचान नंबर और ईमेल पते पूछे गए इसके अलावा उनसे कोई भी वित्तीय जानकारी या घर का पता नहीं पूछा गया जिससे पूछी गई जानकारियों के लीक होने का अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा, इस बात पर सुनिश्चित रहा जाएं और लोगों को समझना होगा कि यह जानकारियां अमूमन सभी संस्थाओं के पास आसानी से पहुंच जाती हैं। वैसे मंत्रालय ने यह भी सुनिश्चित किया कि लगभग 45,000 लोगों की इस प्रकार की जानकारी वाली शीट सार्वजनिक हो गई जिसके लिए उन्हें खेद हैं, परंतु उन्होंने इस बात पर भी संतोष जताया कि किसी भी नागरिक का सोशल इंश्योरेंस नंबर लीक नहीं हुआ हैं और ओडीएसपी से जुड़े लोग इस बात पर सुनिश्चित रहें। सूत्रों के अनुसार 100 में से 75 लोगों के डाटा लीक हो गए थे, परंतु अब उसे डिलीट कर दिया गया हैं। इस घटना पर समाज सेवा मंत्री लीसा मक्लीड ने खेद जताते हुए कहा कि मंत्रालय की इस भूल के लिए वह क्षमाप्रार्थी हैं और भविष्य में इस प्रकार की भूल नहीं होने की आशा भी जताई।
You might also like

Comments are closed.