भारत में आईफोन की 400 फीसदी ग्रोथ ने बदली कुक की राय

न्यूयार्क – जून क्वॉर्टर में भारत में आईफोन की 400 फीसदी सेल्स ग्रोथ ने ऐपल के सीईओ टिम कुक की राय बदल दी। उन्होंने पिछले साल कहा था कि वह भारत से प्यार तो करते हैं, लेकिन बिजनस के ज्यादा मौके कहीं और मिलेंगे। कुक ने कपरटीनो वाले हेडक्वॉर्टर से तीसरे क्वॉर्टर के रिजल्ट्स पर कॉन्फ्रेंस कॉल में इंडिया की अहमियत स्वीकार की। यहां ऐपल की ग्रोथ कोर मार्केट्स से यादा रही है।
कुक ने मंगलवार को ऐनालिस्ट्स से बातचीत में कहा, कई इमर्जिंग मार्केट्स में आईफोन की सेल्स स्ट्रॉन्ग रही है। इंडिया में 400 फीसदी ग्रोथ रही। तुर्की और पोलैंड में ग्रोथ 60 फीसदी से यादा और फिलीपींस में लगभग 140 फीसदी रही। कुक ने बताया कि आई-पैड की भी सेल्स ग्रोथ चीन, जापान, कनाडा, लैटिन अमेरिका, रूस, खाड़ी देश और इंडिया में डबल डिजिट में रही है।
ऐपल के सीनियर वाइस प्रेजिड़ेंट और सीएफओ पीटर ओपेनहाइमर ने भी आईफोन की सेल्स 20 फीसदी बढक़र 3.12 करोड़ यूनिट होने का श्रेय भारत जैसे मार्केट्स को दिया है। उन्होंने कहा, आईफोन की सेल्स उम्मीद से यादा रही और हम खासतौर पर अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, ब्राजील, रूस, इंडिया, ताइवान और सिंगापुर जैसे मार्केट्स को लेकर बहुत खुश हैं।
रीटेलर और मार्केट के जानकारों के मुताबिक ऐपल ने भारत की अहमियत पहली बार मानी है। मोबाइल स्टोर के सीईओ हिमांशु चक्रवर्ती कहते हैं, ऐपल को भारत के महत्व को स्वीकार करना पड़ा, क्योंकि यहां उसकी सेल्स चौंकाने वाले ढंग से बढ़ी है। भारत की क्षमता को लेकर एक साल ही में राय एकदम बदलना आश्चर्यजनक है।
मोबाइल स्टोर और प्लैनेट एम जैसे मोबाइल फोन रीटेल चेन पर आईफोन की सेल जनवरी से जून के बीच पिछले साल के मुकाबले 300 फीसदी बढ़ी है और वैल्यू के हिसाब से यह टॉप 3 सेलिंग स्मार्टफोन में एक रही है।

You might also like

Comments are closed.