फ्रेजर इन्स्टीचियूट ने प्रस्तुत की अपनी वार्षिक रिपोर्ट
टोरंटो। फ्रेजर इन्स्टीचियूट ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट कार्ड की प्रस्तुति कर दी, जिसके लिए उन्होंने अपनी रिपोर्ट ओंटेरियो के प्राथमिक स्कूलों को ध्यान में रखकर दी हैं। छ: टोरंटो स्कूलों के साथ साथ 16 संस्थाओं ने बहुत अच्छे अंक हासिल किए। इस रिपोर्ट में कई स्कूलों के रैंक कार्ड का स्कोर 10 में से आएं हैं, इन स्कूलों के स्कोर अंक कक्षा 3 से कक्षा 6 के छात्रों द्वारा प्राप्त उपलब्धियों के आधार पर आंके गए हैं। जिसमें उन्हें रीडिंग, राईटिंग और मैथस टेस्ट के आधार पर अंक दिए गए। टोरंटो में प्रमुख रुप से शामिल एवॉन्डाले अल्टरनेटिव एलीमेन्ट्री स्कूल, हैवरगाल कॉलेज, द इस्लामिक इन्स्टीट्यूटऑफ टोरंटो, नॉर्थमाउन्ट स्कूल, सथुआ साईं स्कूल ऑफ टोरंटो और सेंट सेबस्टीयन सैपरेट स्कूल को बहुत अच्छे अंक प्राप्त हुए जबकि बाहरी सिटी से मिसिसॉगा में अल-रिशाला अकेडमी, मिसिसॉगा से आईक्यूआरए इस्लामिक स्कूल और ब्रैम्पटन से खालसा कम्युनिटी स्कूल को 10 में से 10 अंक प्राप्त हुए, जिससे यह अनुमान लगाया गया कि इन स्कूलों ने पूरे वर्ष कड़ी मेहनत करके यह उत्कृष्ट प्रदर्शन सबसे सामने प्रस्तुत किया। फ्रेजर संस्था के वरिष्ठ अधिकारी पीटर कॉले ने बताया कि रिपोर्ट कार्ड एक ऐसा सत्यापन होता हैं जो पूरे वर्ष की मेहनत का एक प्रमाण होता हैं, जिसे बेहतर बनाने के लिए हर कोई प्रयास करता रहता हैं, इसी लिए विद्यार्थियों की भांति स्कूलों के भी रिपोर्ट कार्ड जारी करने का प्रावधान रखा गया जिससे आगे बढ़ने की होड़ में सभी स्कूल भी अपने प्रबंधन में सुधार करें और इसका पूरा लाभ विद्यार्थियों को मिले और उन्हें अच्छी शिक्षा प्रणाली के साथ साथ उत्तम शिक्षा प्रबंधन का भी लाभ मिले।
Comments are closed.