प्रचार में सांसद अपनाएं सकरात्मक सोच : ट्रुडो

प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपने चुनावी प्रचार अभियान से जुड़े सभी सांसदों को सकरात्मक सोच अपनाने की सलाह दी और कहा कि विपक्षियों के आरोपों पर अधिक ध्यान न दें
औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपना चुनावी प्रचार आरंभ कर दिया हैं और आगामी अक्टूबर में होने वाले चुनावों में अपनी दावेदारी पुन: नियुक्त करने की आशा भी जताई, इसके अलावा उन्होंने अपने संदेश में पार्टी के सभी सांसदों को सलाह दी कि वे विपक्षियों के आरोपों व अन्य बातों पर अधिक विचार न करें, इसके अलावा अपने-अपने क्षेत्रों के लोगों के मन में लिबरलस का विश्वास जगाने का कार्य करें, पार्टी की नीतियों को समझाएं और उन्हें आश्वस्त करें कि भविष्य में भी लिबरलस ही उनकी इच्छाओं को पूर्ण करने में सक्षम हैं, देश की अन्य पार्टियां इस कार्य में उचित सहयोग नहीं कर रही, यह बात भी लोगों को समझानी होगी, परंतु इन सब कार्यों में यदि विपक्षी उन पर मिथ्या आरोप भी लगाते हैं तो इसका उन्हें ठंडे दिमाग से प्रतिउत्तर देना चाहिए, जिससे उनकी छवि अपने क्षेत्र के लोगों के मध्य खराब न हो और वे आगामी चुनावों में अपनी पार्टी के मूल्यों पर खरे उतरे। गौरतलब हैं कि जस्टीन ट्रुडो ने पिछले चुनावों का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे स्टीफन हार्पर और एंड्रू शीर द्वारा उन पर लगाए कई आरोपों का उन्होंने कोई बुरा नहीं माना और अपने कार्य में लगे रहे, लोगों को वह अपनी नीतियां समझाते रहे और लोगों को उनकी योजनाएं समझ में भी आई जिसका लाभ उन्हें 2015 में मिला और वह देश के प्रधानमंत्री बनें, इसी प्रकार का उदाहरण लिबरल सांसदों को प्रस्तुत करना होगा। जिससे इसका लाभ उन्हें चुनावों में देखने को मिलेगा। ट्रुडो ने अपने संदेश को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सांसदों को अपने अच्छे कार्यों को जारी रखना होगा और किसी भी प्रकार के दबाव में आकर कोई भी गलत कार्य या टिप्पणी नहीं देनी होगी, उनकी पहली प्राथमिकता सभी कैनेडियनस की आवश्यकताओं को पूरा करना हैं जिसके लिए उन्हें सदैव प्रयासरत रहना होगा। 2015 की योजनाओं को आगे बढ़ाते हुए देश के विकास को सबसे सामने उदाहरण के रुप में रखना होगा, तभी हमारी सफलता निश्चित हैं। पिछले दिनों चीन-कैनेडा के मध्य आई दूरियों पर भी बोलते हुए प्रधानमंत्री ने माना कि कुछ कारणों से दोनों देशों के बीच सरगर्मियां बढ़ी हैं, परंतु जैसे कैनेडा ने अपने अथक प्रयासों से अमेरिका-कैनेडा के रिश्तों में प्रगाढ़ता लाई हैं वैसे ही चीन के साथ भी जल्द ही मधुर संबंध स्थापित करेंगे और दुनिया को कैनेडा की मैत्री को समझाएंगे जिसका लाभ कैनेडा वासियों को होगा। कैनेडा के मूल्यों को बचाना ही लिबरलस का प्रथम कार्य हैं जिसके ऊपर चलते हुए प्रत्येक सांसद अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त कर लेगा।
You might also like

Comments are closed.