प्रधानमंत्री ट्रुडो मिले वेनेजुएला के नेता गुएडो से
औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो के कार्यालय द्वारा यह स्पष्ट किय गया हैं कि वह आगामी दिनों में वैनेजुएला के साथ मधुर संबंध बनाने में प्रयास कर रहे हैं, इसके लिए उन्होंने गुएडो से आपसी सहयोग व मैत्री को कायम करने का आग्रह भी किया जिससे कैनेडा और वैनेजुएला के मध्य एक मधुर बनाने में कामयाब हो पाएं हैं। पीएमओ के अनुसार वेनेजुएला के विपक्षी नेता जुआन गुएडो को देश में नए सिरे से चुनाव कराने का वैध अधिकार है। ये बातें फ्रांसिसी विदेश मंत्री ज्यां वाइव्स ला ड्रिआन ने सोमवार को कहीं। समाचार एजेंसी के अनुसार, उन्होंने कहा, गुएडो को वेनेजुएला में चुनाव कराने की क्षमता और वैधता दोनों है। ला ड्रिआन ने आगे कहा कि वेनेजुएला के मुद्दे पर फ्रांस अपने यूरोपीय संघ के सहयोगियों से विचार विमर्श करेगा। यह आवश्यक भी है ताकि संघर्ष का शांतिपूर्ण तरीके से हल निकाला जाए और नागरिक युद्ध को टाला जाए। फ्रांस ने साफ लहजे में कह दिया है कि ब्रेक्सिट समझौता से पीछे हटने या इस पर फिर से बातचीत करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां वाइव्स ला ड्रियान ने सोमवार को कहा, ब्रेक्सिट समझौता से पीछे हटने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है। उन्होंने जोकर देकर कहा आयरिश सीमा से संबंधित मसले का हल ढ़ूंढ़ना बहुत मुश्किल काम है। फ्रांसिसी विदेश मंत्री ने यह भी कहा, यह निर्णय करना ब्रिटेन पर निर्भर करता है कि वह यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए दूसरा जनमत संग्रह कराना चाहता है या नहीं। ज्ञात हो कि कैनेडा ने पहले ही 2.2 मिलीयन डॉलर के सहयोग की बात को स्वीकर किया हैं, जिसके अंतर्गत वैनजुएला को मानवीय संकटों से बचाने के लिए यह राशि पारित की गई हैं।
Comments are closed.