भारी बर्फबारी के कारण जीटीए की सड़के हुई स्लीपी
टोरंटो। जीटीए वासियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, एक ओर हड्डियां कपा देने वाली ठंड तो दूसरी ओर बर्फबारी से आवागमन में परेशानी, मौसम विभाग के अनुसार यह मौसम अभी एक दिन तक और जारी रह सकता हैं, इसलिए अपने बचाव संबंधी साधनों को अपने पास रखे और जितना हो सके घर के बाहर न निकले। कैरी स्चीमिडट के अनुसार ऐसा मौसम वीरवार की सुबह तक रहने की संभावना हैं, उसके पश्चात मौसम साफ हो सकता हैं। उसके पश्चात भी वर्षा से लोगों की परेशानी बढ़ सकती हैं। उन्होंने आगे कहा कि सड़कों पर लोगों की भीड़ जितनी कम होगी उतनी अधिक दुर्घटना होने की संभावन टल सकती हैं, परंतु भीड़ के बढ़ते ही दुर्घटनाओं का दौर चालू हो सकता हैं। खराब मौसम के कारण अभी पिछले दिनों बहुत अधिक सड़क हादसों की सूचना मिल चुकी हैं और भविष्य में इस प्रकार की और अधिक घटनाएं होने की संभावना जताई जा रही हैं। टोरंटो पुलिस की जानकारी के अनुसार एक दिन में प्रात: 8 बजे से दोपहर 3:30 बजे के मध्य तक लगभग 30 भिड़त की सूचना प्राप्त हो गई, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि स्थिति कितनी अधिक भयावह है। टोरंटो, हैमीलटन आदि शहरों के स्कूल बोर्ड ने इस समय अपने विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया हैं, जबकि हालटन, पील और दुरहम आदि क्षेत्रों में परिवहन ले जाने पर चेतावनी जारी कर दी गई हैं, जिससे लोग सुरक्षित रहें।
Comments are closed.