चाईनाटाऊन चौराहे को यातायात के लिए दोबारा खोला गया

टोरंटो। शहर के व्यस्तम चौराहे चाईनाटाऊन को यातायात के लिए दोबारा खोल दिया गया हैं, बताया जाता हैं कि बुधवार सुबह जब चार व्यवसायिक ईमारतों में एक साथ फायर-अलार्म बज उठे तो अग्रि शमन गाड़ियों के लिए इस चौराहे को बंद कर दिया गया, जिससे किसी भी आपात स्थिति का जल्द ही सामना किया जा सके। सायं 4 बजे अचानक ही स्पेडिना एवैन्यू और डनदस स्ट्रीट के मध्य यह स्थिति पैदा हो गई, जिसके पश्चात स्थिति पर नियंत्रण हेतु इसके निकटवर्ती चौराहे को बंद करना पड़ा, जिसे पूरी जांच प्रक्रिया के पश्चात अब पुन: खोल दिया गया हैं। सूत्रों के अनुसार इस क्षेत्र के चारों भवनों से अचानक धुंआ निकलने लगा जिसके पश्चात भवनों में लगे फायर अलार्म एक साथ बज उठे, अग्रि शमन अधिकारी मैथ्यू पैग ने बताया कि भवन के अंदर अत्यधिक मात्रा में गर्माहट करने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई, जब किसी भी भवन के बाहर अधिक ठंडक हो और अंदर गर्मी तो ऐसी ही स्थिति पैदा हो सकती हैं। जिसे समय रहता हल कर लिया गया और किसी भी आपदा होने से पहले उस पर काबू प्राप्त कर लिया गया। अधिकारी ने यह भी बताया कि भवन के पास से गुजरने वाली स्ट्रीटकार की वायर लाईन भी किसी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है, इसलिए क्षेत्रवासियों को इसके निपटान के बारे में सोचना चाहिए। पैग ने बताया कि भवन में अत्यधिक धुंआ भी जल्द कार्यवाही में बाधा बना, जिसके कारण अग्रि शमन कर्मी अपना कार्य उचित प्रकार से नहीं कर सके। ऊपर से भारी बर्फबारी भी सीढ़ियों पर पड़ रही थी और कर्मी पिसल रहे थे, जिससे आगामी हिस्से में आग अधिक भड़की, परंतु इस पर काबू प्राप्त कर लिया गया। लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया हैं। जिसके लिए जांचकर्त्ताओं को कार्य पर लगा दिया है।
You might also like

Comments are closed.