टोरंटो घरों की बिक्री में आई मामूली बढ़ोत्तरी

– जनवरी में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार रियल स्टेट में घरों के मूल्यों के साथ साथ बिक्री में भी हुआ मामूली ईजाफा
टोरंटो। जनवरी माह टोरंटो के रियल स्टेट के लिए थोड़ी राहत लेकर आया जिसके अंतर्गत इस उद्योग में थोड़ी बढ़ोत्तरी देखी गई, टोरंटो रियल स्टेट बोर्ड की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस माह 4,009 घरों की बिक्री हुई जिसे एम एल एस प्रणाली के अंतर्गत बेचा या खरीदा गया, इससे यह प्रमाणित होता हैं कि इस माह जनवरी 2018 की तुलना में 0.6 प्रतिशत की वृद्धि हैं, जोकि एक सकरात्मक सूचक है, इसी प्रकार यदि दिसम्बर 2018 की तुलना करें तो यह वृद्धि 3.4 प्रतिशत आंकी गई। बोर्ड के अनुसार औसतन बिक्री में बढ़ोत्तरी के साथ साथ सभी संपत्तियों में 748,328 डॉलर का औसत मूल्य आंका गया, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मूल्यों में एक वर्ष के अंदर 1.7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई, जबकि जनवरी में यह मूल्य बढ़कर 7.9 प्रतिशत तक सीमित रहे। सेमी-डीटेचड और टाऊनहाउस संपत्तियों के मूल्यों में बढ़ोत्तरी हुई है। इस बढ़ोत्तरी के पश्चात भविष्य में और अधिक ईजाफा होने की संभावना जताई जा रही हैं।
You might also like

Comments are closed.