भारी बर्फबारी के कारण ब्रैम्पटन सेवाओं में बाधा की दी चेतावनी
ब्रैम्पटन। सिटी में हो रही भारी बर्फबारी के कारण ब्रैम्पटन सेवाओं में बाधा की चेतावनी जारी कर दी हैं, मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को हुई बर्फबारी के पश्चात ब्रैम्पटन वासियों को प्रतिदिन मिलने वाली सेवाओं में अवरोध का सामना करना पड़ सकता हैं, घर से बाहर निकलने वालों के लिए सावधानी व सतर्कता के संदेश जारी किए जा रहे है, जिससे वे किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार न हो जाएं। मौसम वीरवार की सुबह तक रहने की संभावना हैं, उसके पश्चात मौसम साफ हो सकता हैं। उसके पश्चात भी वर्षा से लोगों की परेशानी बढ़ सकती हैं। उन्होंने आगे कहा कि सड़कों पर लोगों की भीड़ जितनी कम होगी उतनी अधिक दुर्घटना होने की संभावन टल सकती हैं, परंतु भीड़ के बढ़ते ही दुर्घटनाओं का दौर चालू हो सकता हैं। खराब मौसम के कारण अभी पिछले दिनों बहुत अधिक सड़क हादसों की सूचना मिल चुकी हैं और भविष्य में इस प्रकार की और अधिक घटनाएं होने की संभावना जताई जा रही हैं। देश के अधिकांश इलाके में भयंकर बर्फबारी हो रही है और ठंड ने पिछले अनेक दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग की मानें तो यह स्थिति पूरे सप्ताह अर्थात शनिवार तक रहने की संभावना जताई जा रही है। कैनेडा से सटी सीमाओं पर मिड वेस्ट के अनेक राज्यों में मौसम का कहर इस तरह बरपा है कि बाजार, मॉल, हाईवे और यहां तक कि हवाई अड्डों में दूर-दूर तक कोई नहीं दिखाई पड़ता है। अन्य किसी भी जानकारी के लिए वैबसाईट 222.ड्ढह्म्ड्डद्वश्चह्लशठ्ठ.ष् ड्ड/ह्यठ्ठश2 देखने की सलाह दी जा रही हैं।
Comments are closed.