कैमरन ने भारतीय को सौंपा अहम ओहदा

david-cameron-lyne_2489673bलंदन। भारतीय मूल के अजय कक्कड़ को हाउस ऑफ ला‌र्ड्स के नियुक्ति आयोग का चेयरमैन बनाया गया है। यह सलाहकार निकाय ब्रिटिश संसद के उच्च सदन के लिए नए स्वतंत्र सदस्यों को चुनने का काम करती है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कक्कड़ को इस पद पर नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल पांच साल का होगा। एक अक्टूबर को वह इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। कैमरन ने एक बयान में कहा कि वह इस पद पर लॉर्ड कक्कड़ को नियुक्त कर काफी खुश हैं। आयोग को उनके लंबे अनुभव से काफी फायदा होगा।

कक्कड़ यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) में सर्जरी के प्रोफेसर और यूसीएल अस्पताल में सलाहकार हैं। आयोग के चेयरमैन के रूप में उन्हें प्रतिवर्ष आठ हजार पौंड (करीब 7.33 लाख रुपये) वेतन मिलेगा।

You might also like

Comments are closed.