ओबामा ने व्हाइट हाउस में दी इफ्तार की दावत
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश के निर्माण में मुस्लिम-अमेरिकियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इस्लाम ने अमेरिका के चरित्र के निर्माण में योगदान किया है। ओबामा ने पवित्र रमजान महीने के मौके पर व्हाइट हाउस में इफ्तार की दावत दी थी। इसमें उन्होंने कहा कि दुनिया भर में मुस्लिम समुदायों के साथ अमेरिकी बातचीत का प्रमुख हिस्सा आर्थिक अवसरों और उद्यमशीलता का समर्थन करना है।
उन्होंने गुरुवार शाम कहा कि व्हाइट हाउस की परंपरा विभिन्न पंथों के पवित्र दिनों को मनाने की रही है। ओबामा ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रमजान प्रार्थना और उपवास के जरिए खुदा के प्रति अपनी भक्ति प्रदर्शित करने का समय है, साथ ही यह परिवार और मित्रों के एक साथ होने का भी अवसर है। उन्होंने कहा कि हमारे इतिहास के दौरान अपने देश के चरित्र के निर्माण में इस्लाम का योगदान रहा है और मुस्लिम-अमेरिकियों के अच्छे कार्यों से हमारे देश के निर्माण में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि हमने इसके नतीजे देखे हैं।
उन्होंने कहा कि हमें वे नतीजे मुस्लिम प्रवासियों की पीढ़ियों, किसानों और कारखाने के श्रमिकों, की सड़कों और हमारे शहरों के निर्माण में मदद के रूप में दिखी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मुस्लिम अन्वेषकों ने कुछ गगनचुंबी इमारतों के निर्माण में मदद दी और ब्रह्मांड के रहस्यों का खुलासा करने में मदद की। ओबामा ने कहा कि हर दिन मुस्लिम अमेरिकी उस सोच और काम के तरीके को आकार देने में मदद कर रहे हैं जैसा हम करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि हम आज रात इसी उत्साह का उत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपना देखने वालों और निर्माताओं की सोच से रोजगार के नए मौके सृजित हो रहे हैं और हम सब के लिए नए मौके बन रहे हैं।
Comments are closed.