भारी बर्फबारी के पश्चात दल लगे सफाई में
टोरंटो। मंगलवार को आए भीषण बर्फीले तूफान के पश्चात टोरंटो हाइड्रो और टीटीसी के सभी दल इसकी सफाई में लग गए हैं, जिससे यातायात समस्या से जूझा न जा सके, ज्ञात हो कि इस बार हुई बर्फबारी के कारण लगभग 10,000 हाइड्रो उपभोक्ता परेशानी का सामना कर रहे हैं, जिन्हें बिना पावर के अपना रोजमर्रा के कार्यों को करना पड़ रहा हैं, टोरंटो हाइड्रो प्रवक्ता मालोरी कनींगटन ने बताया कि प्रात: 5 बजे से लगभग 200 उपभोक्ता बिना बिजली के रह रहे हैं जिनकी संख्या बाद में और अधिक हो सकती है। दलों को यह भी सलाह दी जा रही हैं कि सफाई का पूरा कार्य सावधानी से करें किसी भी जल्दबाजी के कारण कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं, इस बात का पूरा ख्याल रखें। टीटीसी ने मीडिया को बताया कि इस तूफान ने उनकी सेवाओं पर भी गहरा प्रभाव डाला हैं ये सेवाएं जल्द ही सामान्य कर ली जाएंगी इसके लिए सफाई दल कार्य में लग गए हैं, सड़के अधिक स्लीपी होने के कारण इन्हें सामान्य करने में परेशानी आ रही है। जानकारों के अनुसार बंद की गई स्ट्रीटकारस लाईनों को भी जल्द ही खोल दिया जाएगा। टीटीसी अधिकारियों के अनुसार हमारे सफाई दल के कर्मचारी दिन-रात कार्य में लगे हुए हैं जिसके पश्चात हमें पूर्ण आशा है कि वे जल्द ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेगें और यातायात सेवा को जल्द ही सामान्य करवाने में मदद करेंगे। मौसम वीरवार की सुबह तक रहने की संभावना हैं, उसके पश्चात मौसम साफ हो सकता हैं। उसके पश्चात भी वर्षा से लोगों की परेशानी बढ़ सकती हैं। उन्होंने आगे कहा कि सड़कों पर लोगों की भीड़ जितनी कम होगी उतनी अधिक दुर्घटना होने की संभावन टल सकती हैं, परंतु भीड़ के बढ़ते ही दुर्घटनाओं का दौर चालू हो सकता हैं। खराब मौसम के कारण अभी पिछले दिनों बहुत अधिक सड़क हादसों की सूचना मिल चुकी हैं और भविष्य में इस प्रकार की और अधिक घटनाएं होने की संभावना जताई जा रही हैं।
Comments are closed.