उच्च कर राजस्व के कारण ओंटेरियो को घाटा हुआ : वित्तमंत्री
– वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार इस बार अधिक से अधिक ऋणों पर ध्यान देगी जिससे निम्र वर्ग के लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके
– सरकार का लक्ष्य छात्रों व परिवारों की आय बढ़ाना होगा
टोरंटो। प्रोगरेसीव कंजरवेटिव सरकार द्वारा प्रस्तुत नई वित्ती समीक्षा में स्पष्ट कहा गया कि पिछली सरकार द्वारा उच्च आयकर राजस्व ने ओंटेरियो को 1 बिलीयन डॉलर का घाटा दे दिया हंै, जिसकी भरपाई करना बहुत कठिन होगा। गिरती आर्थिक स्थिति का कारण बताते हुए वित्तमंत्री विक फेडली ने माना कि पिछली सरकार की गलत नीतियों का नुकसान इस वर्ष के आम बजट पर पड़ेगा। उनके अनुसार वर्ष 2018-19 में प्रांत को लगभग 1 बिलीयन डॉलर का घाटा हुआ हैं। फेडली ने मीडिया को बताया कि वर्ष 2018 में विकास दर 2.4 प्रतिशत रखी गई थी, परंतु प्राप्त केवल 2 प्रतिशत हुई जिसका मुख्य कारण करों में वृद्धि को बताया जा रहा हैं। टोरी सरकार ने जब पिछले वर्ष कार्यालय संभाला तो उन्हें 14.5 बिलीयन डॉलर के अनुमानित घाटे के साथ प्रांत का राजस्व सौंपा गया जिसे सुधारते हुए सरकार ने आशा जताई कि इसे इस वर्ष 12 बिलीयन डॉलर तक किया जाएगा।
इसी वित्तीय स्थिति को संभालने के लिए सरकार कई योजनाओं में कटौती कर रही हैं, जिससे भविष्य में जनता को इसका लाभ मिल सके और अधिक महंगाई का सामना नहीं करना पड़े। अपने संबोधन में फेडली ने कहा कि हम यह नहीं चाहते कि वर्तमान सरकार भी अपने चार वर्ष के कार्यकाल में हमेशा घाटा ही प्रदर्शित करती रहे। फेडली ने बताया कि बजट की तिथि की घोषणा की जा चुकी हैं और सभी की निगाहें आगामी बजट पर रहेगी। सरकार ने इस बार ऐसी नीतियों का निर्धारण किया हैं जिससे लोगों को कम से कम कठोरता का सामना करना पड़े और उनकी जेब पर भी अधिक भार न पड़े।
Comments are closed.