क्यूबेक बढ़ाएगा स्कूल रिसेस का समय
– आगामी शिक्षा निर्देशों के अनुसार अगले सत्र में स्कूलों में 2 ब्रेक्स होंगे जिनका निम्नतम समय 20 मिनट तक किया जाएगा
क्यूबेक। अब बच्चों को अधिक राहत मिलेगी, जिसके अंतर्गत क्यूबेक एलीमेंटरी स्कूलों में अगले सत्र से स्कूल समय में अब 2 ब्रेक्स होंगे जिनका समय 20 मिनट तक होगा। उत्तरी क्यूबेक सिटी ली-बीयुपॉर्ट में स्थित स्कूल के सूत्रों के अनुसार इस बदलाव का स्कूलों पर और विशेष तौर पर छात्रों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा, उन्होंने बताया कि यह बदलाव प्रांत के शैक्षणिक निर्देशों में बदलावों के अंतर्गत किया जाएगा। शिक्षामंत्री जीन फ्रान्कोईस रार्बज के अनुसार रिसेस का समय बढ़ाने से अब छात्र अधिक समय तक खेल सकेंगे और अपनी कक्षाओं से बाहर रहकर प्रफुल्लित रह सकेंगे। अधिक समय तक पढ़ाई के बोझ के कारण बच्चों का विकास उतना नहीं हो पाता, जितनी उन्हें आवश्यकता होती हैं। बच्चों को जितना उन्मुक्त व खुला छोड़ा जाएंगा उनका विकास उतनी तेजी से होगा। कनिष्ठ शिक्षामंत्री इशाबेली चारेस्ट ने कहा कि प्रतिदिन बच्चों को शारिरीक शिक्षा के लिए कम से कम 60 मिनट देने चाहिए, जिससे उनका शारिरीक व मानसिक विकास हो सके। एक सर्वे में बताया गया कि बच्चे जितना अधिक शारिरीक खेल कूद द्वारा सीखते हैं उतना अधिक पढ़कर या देखकर नहीं सीख पाते, इसलिए शिक्षा प्रणाली में कुछ बदलाव करके उनके प्रशिक्षण के माध्यमों को और अधिक रुचिकर बनाना होगा। सूत्रों के अनुसार यह बदलाव वर्ष 2017 में ही करने की मांग उठी थी, परंतु सरकार की उदासीनता के कारण यह कार्य नहीं हो सका, परंतु अब इसे अगले सत्र से करने पर सभी की सहमति बन गया हैं। रार्बट ने बताया कि इस बदलाव से कई स्कूलों को अपने प्रबंधों में बदलाव करने पड़ेगे परंतु ये परिवर्तन अधिक खर्चीले नहीं हैं जिससे इन स्कूलों को परेशानी नहीं होगी।
Comments are closed.