रेड हिल वैली पार्कवे रिपोर्ट की न्यायिक जांच करवाना चाहते हैं एंड्रीया हॉरवथ

टोरंटो। एंड्रीया हॉरवथ और उनके साथी हैमीलटन के एमपीपी ने मांग उठाई हैं कि वह रेड हिल वैली पार्कवे (आरएचवीपी) की रिपोर्ट की न्यायिक जांच हो, जिससे स्पष्ट हो सके आखिर मामला क्या हैं। ओंटेरियो के अधिकारिक विपक्षी नेता ने मांग करते हुए कहा कि उन्हें शंका हैं कि रेड हिल वैली पार्कवे के निर्माण में कोई बहुत बड़ा घोटाला हुआ हैं। उन्होंने परिवहन मंत्रालय से मांग की हैं कि इस मामले की गहन जांच हो और रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाएं, जिससे प्रांत के निवासियों को भी इस मामले की सच्चाई का पता चल सके। उन्होंने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि लोगों की सुरक्षा सबसे आवश्यक हैं इसके प्रति कोई लापरवाही नहीं बरती जाएंगी, वर्तमान में एक के बाद एक दुर्घटनाओं ने इस बात पर विचार करने के लिए जोर दिया है कि इस पार्कवे के निर्माण व मरम्मत कार्यों की  जांच हो। इस मांग में उनके साथ एनडीपी एमपीपी मॉनीक टेलर (हैमीलटन माउन्टेन), पाउल मीलर (हैमीलटन ईस्ट-स्टॉनी क्रीक) और सैन्डी शॉ (हैमीलटन वेस्ट-एनकास्टर-दनदस) भी मौजूद थे और वे भी हॉरवथ के साथ इस मांग में शामिल हुए। हॉरवथ का कहना है कि अब हम बिना जांच के अपनी बात से पलट नहीं सकते और सत्ताधारी सरकार के किसी भी झांसे में नहीं आ सकते। उन्होंने बताया कि सड़क की डामर इतनी शीध्र स्लीपरी होने की भी जांच होनी चाहिए कि उसके मिश्रण में अवश्य ही कोई मिलावट की गई हैं जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई हैं। ज्ञात हो कि इस मामले पर सिटी अंकेक्षक अपनी जांच कर रहे हैं और इस वर्ष के वसंत तक उनकी रिपोर्ट भी आ जाएंगी और यदि उन्होंने भी इसके मरम्मत कार्यों में त्रुटि बताई तो हॉरवथ की बात को और अधिक बल मिलेगा और वह इसके परिणाम पर न्यायिक जांच की बात को प्रबल रुप से कह सकेगी। हॉरवथ ने कहा कि इस रिपोर्ट के उपरांत लोगों की सुरक्षा के साथ लापरवाही मामले पर सरकार को घेरा जा सकता हैं।
You might also like

Comments are closed.