ओंटेरियो विधानसभा में आगामी बजट के प्रमुख मुद्दे होंगे स्वास्थ्य,नीतियां और ऑटिज्म
टोरंटो। ओंटेरियो में बजट सत्र के प्रारंभ के साथ ही योजनाओं व आंशकाओं की कवायद आरंभ हो गई, इस बार सरकार का मुख्य लक्ष्य स्वास्थ्य-कल्याण योजनाओं को सुधारना और नीतियों में बदलाव को अपनाना रहेगा। सूत्रों के अनुसार प्रोगरेसीव कंजरवेटिव सरकार का पहला बजट सभी के लिए आकर्षण का कारण बना हुआ हैं, इस बार प्रीमियर डाग फोर्ड और उनके मंत्रियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले बजट में कई चुनौतियां सामने आ सकती हैं, जिसमें सबसे प्रमुख ऑटिज्म फंडींग, क्लास साईजस, छात्रों को मिलने वाला ऋण और फोर्ड के मित्र को प्रांतीय पुलिस आयुक्त की कुर्सी दिलवाना हैं। इस बार उम्मीद लगाई जा रही हैं कि सरकार स्वास्थ्य मामलों पर उमदा नीतियों का निर्माण करेगी जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। आंतरिक सूत्रों के अनुसार सरकार कैंसर केयर ओंटेरियो, ईहैल्थ ओंटेरियो और अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं को एक ही छत के नीचे लाना चाहेगी। एनडीपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को अपनी सभी नीतियों को पारदर्शी रखना चाहिए, स्वास्थ्य मंत्री को आने वाली योजनाओं की जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए जिससे इसे स्थाई करने से पूर्व जनता इन नीतियों पर अपनी राय दे सकें और इसमें सुधारात्मक कार्यवाही की जा सके। नई नीतियों के निर्धारण में वर्तमान सरकार को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि पिछली सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों से आदि हुए लोगों पर इसका बुरा प्रभाव न पड़े और बदलाव इस प्रकार किए जाएं जिससे लोगों को आगामी दिनों में अधिक लाभ मिल सके अन्यथा परिवर्तन से और अधिक समस्याएं उत्पन्न हो जाएंगी, फिलहाल अभी बजट की तारीख तय नहीं की गई और न ही इसकी कोई औपचारिक घोषणा की गई हैं। सरकार के सामने सबसे बड़ी समस्या 13.5 बिलीयन डॉलर के घाटे को नियंत्रित करना हैं जिसके लिए फोर्ड सरकार की पूरी वित्तीय टीम कार्य में लगी हुई हैं और अपने चुनावी वादों को पूरा करने के लिए सरकार इसी योजना में लग गई हैं। वित्तमंत्री विक फेडली ने बताया कि हमारी प्राथमिकता संतुलित बजट तैयार करना हैं, परंतु यह हमारे लिए बहुत अधिक जल्दबाजी होगी, जिसके लिए हमें कुछ अधिक समय की आवश्यकता हैं, जिसके पश्चात हम अपने वादों को पूरा कर सकेंगे। वहीं एनडीपी प्रमुख हॉरवथ का कहना था कि प्रीमियर फॉर्ड इस बार अपने मित्र रॉन टेवेरनर को ओपीपी कमीश्नर बनवाने का प्रयास भी करेंगे, जिसके लिए उन्होंने अपनी पूरी तैयारी कर रखी हैं, परंतु उसके लिए विपक्ष भी कुछ गलत नहीं होने देगा, इस बात का वह जनता से वादा करता हैं।
Comments are closed.