चुनावों से पूर्व केंद्र का बजट 19 मार्च को प्रस्तुत किया जाएगा : वित्तमंत्री
औटवा। वित्तमंत्री बिल मॉरन्यू ने घोषणा करते हुए बताया कि केंद्र सरकार का प्री-इलेक्शन बजट आगामी 19 मार्च को आएगा। प्रपत्रों के अनुसार यह ट्रुडो सरकार का चौथा बजट होगा, ज्ञात हो कि लिबरलस ने 2015 में भारी मतों से जीत के पश्चात कैनेडा की सत्ता संभाली थी और इस वर्ष अक्टूबर में उनका कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात केंद्रीय चुनावों की घोषणा कर दी जाएगी। मॉरन्यू ने यह घोषणा हाऊस ऑफ कॉमन्स में की, इस बार के बजट की विशेषता बताते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि इस बार कर्मचारियों की मदद को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया हैं, जिससे वह इस सहायता से अपनी कार्य कुशलता को बढ़ा सके और देश के विकास में भागीदार बन सके। सरकार की प्रमुख नीतियों में इस बार मिलेनियलों के लिए भी अर्फोडेबल हाऊसींग योजना तैयार की गई हैं, जिससे दीर्घ कालीन निवेशों से देश की आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत हो सके। इस बार के बजट में फार्माकेयर पर भी विशेष ध्यान हैं।
Comments are closed.