ओंटेरियो के डॉक्टरों की फीस बढ़ाई गई
– नए वर्ष पर आरंभ हुए नए अनुबंध में अगले चार वर्षों के लिए डॉक्टरों की फीस में ईजाफा कर उन्हें दिया नए वर्ष का तोहफा
टोरंटो। ओंटेरियो के डॉक्टरों को उनकी सेवाओं का सम्मान देते हुए सरकार ने उनके नए अनुबंध में बढ़ी फीस का तोहफा दिया, ज्ञात हो कि डॉक्टरस पिछले एक वर्ष से अपनी फीस बढ़ाने के लिए संघर्षरत थे, जिन्हें मानते हुए सरकार ने उनके नए अनुबंध को साकार रुप प्रदान किया। स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन इलीऑट ने कहा कि हमारी सरकार ने आरबीटरेशन बोर्ड का कहना मानते हुए यह फैसला लिया हैं और आगामी सत्र से डॉक्टरों का वेतन बढ़ाते हुए उन्हें आर्थिक लाभ देने की मांग को मान लिया हैं। ज्ञात हो कि अब प्रांत के डॉक्टरों को 12 बिलीयन डॉलर का बजट पारित किया गया हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार का मुख्य लक्ष्य मौजूदा घाटे को अधिक से अधिक कम करवाना भी रहेगा, जिससे जल्द ही सरकार अपने संतुलित बजट के वादे को पूरा कर सके। सरकार का यह भी कहना था कि पिछले वर्ष से चिकित्सको के साथ इस प्रकार के विवादों का प्रांत की स्वास्थ्य सेवाओं पर बहुत ही बुरा प्रभाव डाल रहा था, जिसके कारण दिन प्रतिदिन स्वास्थ्य सेवाओं में लगे डॉक्टरस अपने निजी कार्यों पर अधिक ध्यान दे रहे थे, और प्रांत के अस्पतालों की स्थिति बद से बदतर होने लगी। जिसके पश्चात वर्तमान फोर्ड सरकार ने प्रांत को स्वास्थ्य समस्याओं से उबारने के लिए इस मांग पर विचार किया और डॉक्टरों को नए अनुबंध के अंतर्गत सभी भुगतानों पर वृद्धि की बात स्वीकारी। ज्ञात हो कि पिछली लिबरल सरकार ने डॉक्टरों की सेवाओं में कई प्रकार की आर्थिक कटौतियों को मंजूरी दे दी थी, जिससे वे लोग अस्पतालों की सफाई में कौतूही बरतने लगे और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर भी कम ध्यान देने लगे। इस समस्या से बचने के लिए वर्तमान सरकार ने इन्हें वेतन बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त किया और भविष्य में अधिक से अधिक शैक्षणिक कार्यों को गति दी जा सके।
Comments are closed.