शैक्षणिक कटौती समाप्ति का विरोध छात्र दल किस मुंह से कर रहे हैं : डाग फोर्ड
टोरंटो। छात्रों के भारी विरोध पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रीमियर डाग फोर्ड ने कहा कि छात्र यह विरोध प्रदर्शन किस मुंह से कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि छात्र दल उन पर यह दोष लगा रहे हैं कि उनके द्वारा पोस्ट-सैकेन्ड्री शिक्षा में कटौती को समाप्त करने की नीति से सत्र के मध्य में कई छात्रों को पढ़ाई में अवरोध का सामना करना पड़ सकता हैं। जबकि उनकी नीति निम्न आयवर्ग के छात्रों के लिए दूसरी हैं, उन्होंने अपनी नई शिक्षण आर्थिक योजना के अंतर्गत निम्न आयवर्ग के छात्रों को छूट दी हैं तथा अन्य वर्ग के छात्रों के लिए कटौती समाप्त की जिससे उन्हें कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, इसलिए इस प्रकार विरोध प्रदर्शन अनुचित हैं, जिसे समझना होगा।फोर्ड ने कहा कि जो दल इसका विरोध कर रहे हैं उन्हें अपना मुंह साबुन से धोकर आना चाहिए, क्योंकि जो व्यक्ति खुद गंदा हो वह अच्छी प्रतिक्रिया कैसे दे सकते हैं। फोर्ड ने निम्न आयवर्ग के छात्रों को उनकी ट्यूशन फीस में 10 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की जबकि अन्य वर्गों को इसमें कोई भी आर्थिक राहत न देने की बात स्वीकारी हैं। वहीं सरकार इस बार होने वाले 13.5 बिलीयन डॉलर के घाटे को पाटने का भी प्रयास करेंगी और उसी के मद्देनजर सरकार ने पिछली नीतियों को बदलते हुए शिक्षण कटौतियों में समाप्ति की हैं। गौरतलब है कि लिबरल ओएसएपी प्रोग्राम के अंतर्गत जिन परिवारों की वार्षिक आय 175,000 डॉलर से कम हैं उन्हें इसमें राहत दी थी, परंतु वर्तमान में फोर्ड सरकार ने इसे बदलते हुए अब जिन परिवारों की आय 140,000 डॉलर हैं उन्हें निम्न आयवर्ग में शामिल किया हैं और उन्हीं अभिभावकों के बच्चों को शिक्षण प्रणाली में आर्थिक छूट देने की योजना पर मोहर लगाई हैं। सरकार की नई योजना के अनुसार ओंटेरियो कॉलेज व यूनिवर्सिटी छात्रों को अनिवार्यता के स्थान पर चयन के रुप में फीस देनी होगी, इसके अलावा छात्रों को बोलने की स्वतंत्रता भी दी गई, इन नीतियों में बदलाव से छात्रों का और अधिक विकास संभव हो सकेगा।
Comments are closed.