मैं पुराना जौहरी और मीनाक्षी 100 फीसदी टंच माल: दिग्विजय

Digvijay-Singh~26~07~2013~1374829453_storyimageनई दिल्ली-कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक जनसभा के दौरान कांग्रेस सांसद मीनाक्षी नटराजन की तारीफ करते करते खुद को राजनीति का पुराना जौहरी बताया और नटराजन को सौ फीसदी टंच माल (खरा सोना) कह दिया। उनके इस जुमले के प्रयोग से विवाद पैदा हो गया है, क्योंकि इस जुमले का इस्तेमाल कभी कभी महिलाओं के संदर्भ में अपमानजनक टिप्पणी के रूप में भी किया जाता है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मंदसौर और उसके आसपास के इलाकों में इस जुमले का प्रयोग सोने की शुद्धता के संदर्भ में आमतौर पर किया जाता है। हालांकि, उन्होंने आमसभा में नटराजन की जमकर तारीफ की और कहा कि वे गुटों से ऊपर उठकर पार्टी हित में सभी को साथ लेकर चलने वाली नेता हैं। दिग्विजय ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी नटराजन को बहुत मानते हैं। इसी दौरान मीनाक्षी की शान में कसीदे पढ़ते-पढ़ते अचानक वह यह टिप्पणी कर गए। उल्लेखनीय है कि मीनाक्षी नटराजन मंदसौर से ही सांसद हैं और वह राहुल गांधी की करीबी मानी जाती हैं। जिस वक्त दिग्विजय ने यह बयानबाजी की, मीनाक्षी मंच पर ही मौजूद थीं। दिग्विजय के इस बयान की काफी निंदा हो रही है।
You might also like

Comments are closed.