टीकाकरण विरोधी प्रचार ‘बेहद चिंताजनक’ : क्रिस्टीन ईलीयॉट
टोरंटो। ओंटेरियो के स्वास्थ्य मंत्री ने उस बात पर चिंता जताते हुए कहा कि टोरंटो की गलियों में टीकाकरण विरोधी प्रचार लोगों के स्वास्थ्य के लिए विवादित मुद्दा हैं, इस पर शीघ्र ही जागरुकता फैलानी होगी, अन्यथा भविष्य में इसके नकारात्मक प्रभाव सामने आने लगेंगे। ईलीयॉट ने उस विज्ञापन पर अधिक ध्यान न देने की अपील की हैं जिसमें लोगों को वैक्सीनेशन चॉईज कैनेडा के लिए प्रोत्साहित किया गया है, उन्होंने लोगों को चेताते हुए कहा कि स्वयं व अपने बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण बेहद अनिवार्य हैं और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा सकती । इस प्रचार के अंतर्गत पूरे शहर में 50 डिजीटल बिलबोर्डस लगाएं गए, जिसमें टीकाकरण विरोधी प्रचार के लिए लोगों को उकसाया गया। ग्रुप के उपाध्यक्ष टेड़ क्रुन्टज ने कहा कि कंपनी पर इस झूठे प्रचार को हटाने के लिए दबाव दिया, जिससे लोगों को केवल उनके लाभ के लिए भ्रमित नहीं किया जा सके। क्रिस्टीन ईलीयॉट ने कहा कि टीकाकरण से कई लोगों को लाभ हुआ है, इसके कई उदाहरण सबके सामने रखे जा सकते है। इसलिए इसके दुष्प्रचारों पर अधिक ध्यान न देते हुए लोगों को इसके लाभ समझना होगा। सरकार जल्द ही टीकाकरण नहीं करवाने के जोखिमों को लोगों के मध्य प्रसारित करेगी।
Comments are closed.