मादुरो की संपत्ति को जब्त कर वेनेजुएला विपक्ष की सहायता करें कैनेडा :  पेन्स

औटवा। कैनेडियन सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी उपाध्यक्ष माईक पेन्स का मानना है कि कैनेडा को वेनेजुएला के वर्तमान राष्ट्रपति मादुरो की संपत्ति को जब्त कर वेनेजुएलियन विपक्ष की सहायता करें, पेन्स ने बताया कि कैनेडा और उनके गठबंधन लीमा ग्रुप का मानना है कि वेनेजुएला के लिए जुआन गुवाइदो की बेहतर चयन हैं और जल्द ही उन्हें देश की सत्ता संभाल लेनी चाहिए। इसके लिए कैनेडा को वेनेजुएला की संपत्ति को फ्रोजन करते हुए उसे देश के विकास कार्यों और शरणार्थियों की मदद के लिए गुवाइदो की पार्टी को दे देना चाहिए। ज्ञात हो कि मादुरो की अत्यधिक बेनामी संपत्ति कैनेडा में भी हैं, जिसपर कार्यवाही करने की मांग उठाई जा रही हैं।
फ्रीलैंड का वेनेजुएला में शांतिपूर्ण परिवर्तन का आह्वान : 
कैनेडा की विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में लोकतंत्र के शांतिपूर्ण परिवर्तन का समर्थन करने के लिए लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया है। फ्रीलैंड ने सोमवार को ट्विटर पर कहा, हमें वेनेजुएला के लोगों के नेतृत्व में लोकतंत्र के शांतिपूर्ण परिवर्तन का समर्थन करने के लिए साथ मिलकर खड़े होना चाहिए। इससे पहले फ्रीलैंड ने संवाददाताओं से कहा था कि कैनेडा और इसके सहयोगी वेनेजुएला पर प्रतिबंध सूची का विस्तार करने के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं। अमेरिका और इसके सहयोगियों द्वारा वेनेजुएला की सीमाओं पर अनधिकृत मानवीय सहायता पहुंचाने में विफल रहने के बाद इस दक्षिण अमेरिकी देश में मौजूदा संकट को लेकर मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक भी होने वाली है। पिछले महीने अमेरिका समर्थित वेनेजुएला के विपक्षी नेता जुआन गुआइदो की ओर से खुद को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित करने के बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिका पर तख्तापलट करने की कोशिश का आरोप लगाया था। अमेरिका और इसके सहयोगियों की ओर से गुआइदो का समर्थन करने के बाद रूस, चीन, क्यूबा, बोलीविया और कई अन्य देशों ने वेनेजुएला के वैध राष्ट्रपति के रूप में मादुरो का समर्थन किया है। पेन्स के प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए विश्व शरणार्थी परिषद् ने इस बात पर अपनी स्वीकृति जाहिर की हैं, संस्था के कार्यकारी निदेशक फेन हैम्पसन ने कहा कि मादुरो के बिलीयनस की मदद से उनके सताएं कई लोगों की मदद की जा सकती हैं, इस समय वेनेजुएला में राजनैतिक संकट के कारण बहुत अधिक स्थिति खराब हो रही हैं।
You might also like

Comments are closed.