फोर्ड की हजारों डॉलर की वैन पर ब्रेड ब्लेयर ने उठाई आपत्ति
– फोर्ड की प्रस्तावित वैन की कीमत 50 हजार डॉलर तक पहुंची
टोरंटो। इन दिनों चर्चा का विषय बनी प्रीमियर डाग फोर्ड की प्रस्तावित वैन की कीमत 50,000 डॉलर तक पहुंच गई हैं, इसकी विशेषताओं का जिक्र करते हुए तैयार रिपोर्ट में बताया गया है कि यह विशिष्ठ रुप से निर्मित वैन पूर्ण रुप से लक्सरीज से युक्त हैं, इसमें 32 इंच का टेलीविजन सेट, एक मिनी फ्रिज, एक लेदर का सोफा और कैपटन की आरामदायक कुर्सी जैसी विशेषताएं हैं। जिसका अनुमानित मूल्य 50,000 डॉलर होगा। ज्ञात हो कि इस बारे में ओंटेरियो के प्रांतीय पुलिस उपायुक्त ब्रेड ब्लेयर ने सवालिया निशान लगा गए हैं, उनके अनुसार किसी भी प्रांत के प्रीमियर को इस प्रकार की लक्सरीज का आनंद स्वयं की निजी संपत्ति के बलबूते पर उठाना चाहिए जबकि प्रीमियर फोर्ड इसके लिए करदाताओं का धन उपयोग कर रहे हैं जिसकी गहन जांच आवश्यक हैं। उन्होंने इसके लिए एक रिपोर्ट तैयार की हैं और जिसे कोर्ट में भी फाईल करवाया गया हैं। ब्लेयर ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह प्रस्ताव पुलिस सेवा अधिनियम के विरोध में हैं और इससे प्रीमियर की ख्याति को क्षति पहुंच सकती हैं, इसलिए प्रीमियर को इस वैन के विचार को रद्द कर देना चाहिए। जानकारों के अनुसार ब्लेयर व फोर्ड के मध्य पिछले दिनों टेवरनर को लेकर काफी वाद-विवाद छिड़ा था जिसके कारण अब यह मुद्दा और अधिक जटिल बन रहा हैं। सूत्रों के अनुसार ब्लेयर ने इस नियुक्ति से पूर्व ही प्रीमियर को लिखित पत्र द्वारा चेताया था कि यह विचार अहितकर है और इससे दूरी बनाना ही उचित होगा। इस समाचार के पश्चात फोर्ड के कार्यालय से आएं जवाब में कहा गया कि यह बहुत ही संवेदनशील विषय था, जिसे ब्रेड ब्लेयर ने सार्वजनिक कर दिया, यह कार्य ब्लेयर के पद को शोभा नहीं देता और उन्हें इस प्रकार के कार्यों से बचना चाहिए। वहीं एनडीपी एमपीपी तारस नट्यशक ने कहा कि यदि ऐसी कोई वैन तैयार की जा रही हैं तो यह फोर्ड सरकार के लिए बहुत ही शर्म की बात हैं, जहां एक ओर फोर्ड खर्चों पर नियंत्रण की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस प्रकार की विलासितापूर्ण वैन उनके खर्चों पर कटौती को निशाना बना सकती हैं। जिस पर फोर्ड को अवश्य ही विचार करना चाहिए और इस प्रस्ताव को शीघ्र ही रद्द करना चाहिए।
Comments are closed.