कैनेडा में नई टैरिफ योजना पारित किया गया
– पार्लियामेंट हिल में प्रस्ताव को कैपीटॉल हिल की तरह नहीं टाला गया
टोरंटो। पिछले कई दिनों से चले आ रहे टैरिफ ड्रामा का कैनेडियन संसद ने अंत करते हुए इसे पारित कर दिया। परंतु वहीं दूसरी ओर कैपीटॉल हिल इसे टालने के लिए तीसरा अधिनियम प्रस्तुत कर दिया हैं। अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिष्ठित छाया चित्र में इसे पारित नहीं करने के लिए दो कारण प्रस्तुत किए गए जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की उगाही स्टील एंड एल्युमीनियम उत्तरी सीमा से समाप्त करने पर विचार किया जाएगा और अमेरिकी-मैक्सिको-कैनेडा अनुबंध को स्थिर करना हैं। कैनेडियन राजनेताओं के अनुसार यह विचार कैनेडा में पारित हो चुके हैं परंतु अमेरिका में इसमें विलंभ हो रहा हैं जिसके कारण दोनों देशों में व्यापारिक संबंध भी बिगड़ सकते हैं, इस बात पर अमेरिका अभी तक विचार नहीं कर पाया हैं। अमेरिकी राजदूत डेविड मक्लॉघटन ने भी पिछले सप्ताह टैरिफों में कमी को लेकर चर्चा की थी, परंतु इसके अलावा उन्होंने कोई भी व्याख्या जारी नहीं की, हस्ताक्षर के समय भी राष्ट्रपति ने स्वयं टैरिफों में कमी की बात को स्वीकार किया था। गौरतलब है कि ट्रम्प के बयानों से इस डील को और अधिक प्रभावित किया, ट्रम्प ने अपने संदेश में कहा था कि नाफ्टा कई मामलों में बहुत पीछे हैं और इसमें कई सुधार करने की आवश्यकता हैं जिसके पश्चात ही इसे लागू किया जा सकता हैं। परंतु लगभग एक वर्ष बीत जाने के पश्चात भी इस पर कोई राय नहीं बन सकी और इसमें शामिल मैक्सिको को भी रजामंद नहीं किया जा सका, जिससे इसमें शामिल तीनों देशों को अत्यधिक व्यापारिक घाटे का सामना करना पड़ा। ज्ञात हो कि नाफ्टा डील इससे पूर्व कैनेडा-युनाईटेड स्टेटस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के नाम से विख्यात थी, जिसमें बदलाव के पश्चात इसे नाफ्टा का नाम दिया गया। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष जून से दोनों देशों की संसद में इस प्रस्ताव पर चर्चा हो रही हैं परंतु अभी तक इस विषय पर कोई भी निर्णायक भूमिका नहीं तय की गई। लिबरल सरकार के कैबीनेट मंत्री गारन्यू ने भी कहा कि इस विषय पर आयोजित चर्चा 45 मिनट तक चली जिसमें 13 बार इसके लिए उन्होंने संदेश से विभिन्न बातों पर चर्चा की जिससे यह साबित होता हैं कि अमेरिकी इस विषय पर अधिक गंभीर नहीं थे।
Comments are closed.