नए शोध से डॉक्टर्स करेंगे मरीजों की सहायता

टोरंटो। ट्रॉमा सर्जन के रुप में अपने 25 साल के कैरियर की व्याख्या करते हुए डॉ. जोआवो रेजेन्दे – नेटो ने बताया कि उन्होंने अपनी उपचार प्रक्रिया में केवल दो ही बार यंत्रों को खरीदकर मरीजों का ईलाज किया। जानकारों के अनुसार ब्राजील में चिकित्सा तकनीक हमारे देश की तकनीक से कहीं पीछे हैं वहां इस प्रकार के तरीकों की बेहद आवश्यकता हैं। जिसके लिए सांस संबंधी रोगियों के लिए ट्राचेएओसटोमी प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी गई, इसमें मरीज के परिवार को एक यंत्र खरीदने के लिए 5000 डॉलर का खर्च करना पड़ता हैं, जिससे बचने के लिए नए उपायों की शोध किया गया हैं, इस प्रक्रिया में मरीजों पर आर्थिक बोझ कम पड़ता हैं और उन्हें उचित ईलाज में भी सहायता मिलती हैं। नेटो ने आगे बताया कि एक वर्ष में हमारे ट्रॉमा सेंटर में इस प्रकार के 10,000 ट्रॉमास का ईलाज किया जाता हैं और प्रत्येक सप्ताह 10 य 15 ट्राचेएओसटोमी की जाती हैं। जोकि कम खर्चे पर उचित ईलाज होता हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि नई तकनीक द्वारा मरीजों को लाभ देने का प्रयास किया जाएगा। लेकिन फंड की कमी के कारण इस विषय पर अधिक शोध नहीं किया जा रहा, हॉलवे मेडीसन के युग में, कैनेडियन स्वास्थ्य कल्याण प्रणाली इस प्रणाली के लिए मूल्य चुकाएगी। वर्ष 2016  में देश ने 3.1 मिलीयन डॉलर के स्वास्थ्य यंत्रों की खरीद की थी, जिसके अनेक सर्जिकल उपकरण शामिल किए गए थे। परंतु अब समय के साथ और अधिक उपकरणों की आवश्यकता सामने आ रही हैं और इसके लिए चिकित्सा क्षेत्र प्रयास में लगा हुआ हैं। इस प्रकार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सेंट माईकलÓस और रायरसन यूनिवर्सिटी ने साझेदारी करके नई तकनीक का विकास करने का लक्ष्य रखा हैं, इसके द्वारा स्वास्वथ्य तकनीकी से डॉक्टरस मरीजों को नई स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे जिससे उन्हें कम खर्चे में अधिक ईलाज मिल सके।
You might also like

Comments are closed.