पार्लियामेंट में नई नाफ्टा डील पर टैरिफस के कारण पड़ सकता हैं प्रभाव: गारन्यू

टोरंटो। परिवहन मंत्री मार्क गारन्यू ने चेताते हुए कहा कि अमेरिकी संसद में बढ़ी हुए टैरिफस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही जिसका बुरा प्रभाव नई नाफ्टा डील पर भी पड़ सकता हैं, अमेरिका को जल्द ही इसके लिए उपाय खोजने होंगे। ज्ञात हो कि नेशनल गवर्नर संघ की सभा में बोलते हुए गारन्यू ने कहा कि इस मुद्दे पर व्हाइट हाऊस अकारण ही देर कर रहा हैं, उन्होंने आगे कहा कि पिछले वर्ष अमेरिका ने नई नाफ्टा डील पर अपनी मर्जी से हस्ताक्षर किए थे, परंतु उसके इतने दिन बीत जाने के पश्चात भी स्टील व एल्यूमीनियम की टैरिफ दरों में कोई कमी नहीं की गई हैं, जोकि चिंता का विषय हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आर्थिक सलाहकार लैरी कुदलॉ ने इस बैठक में बताया कि ट्रंप प्रशासन के लिए टैरिफ मुद्दों में बदलाव एक कठोर कार्य हैं, परंतु शीघ्र ही इस पर कार्य किया जाएगा। अमेरिकी राजदूत डेविड मक्लॉघटन ने भी पिछले सप्ताह टैरिफों में कमी को लेकर चर्चा की थी, परंतु इसके अलावा उन्होंने कोई भी व्याख्या जारी नहीं की, हस्ताक्षर के समय भी राष्ट्रपति ने स्वयं टैरिफों में कमी की बात को स्वीकार किया था। गौरतलब है कि ट्रम्प के बयानों से इस डील को और अधिक प्रभावित किया, ट्रम्प ने अपने संदेश में कहा था कि नाफ्टा कई मामलों में बहुत पीछे हैं और इसमें कई सुधार करने की आवश्यकता हैं जिसके पश्चात ही इसे लागू किया जा सकता हैं। परंतु लगभग एक वर्ष बीत जाने के पश्चात भी इस पर कोई राय नहीं बन सकी और इसमें शामिल मैक्सिको को भी रजामंद नहीं किया जा सका, जिससे इसमें शामिल तीनों देशों को अत्यधिक व्यापारिक घाटे का सामना करना पड़ा।  ज्ञात हो कि नाफ्टा डील इससे पूर्व कैनेडा-युनाईटेड स्टेटस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के नाम से विख्यात थी, जिसमें बदलाव के पश्चात इसे नाफ्टा का नाम दिया गया।
You might also like

Comments are closed.