मिस्त्र में कैद कैनेडियन्स की रिहाई हेतु परिवार मिलेगा केंद्र सरकार से
टोरंटो। अमल अहमद अलबाज के अनुसार उसके पिता को मिस्त्र एयरपोर्ट पर उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह कैनेडा वापस आ रहे थे, अमल ने बताया कि उसके पिता परिवार के साथ फैमिली डे मनाने के लिए वहां से आ रहे थे, अमल ने आगे बताया कि उनके पिता को बिना किसी आरोप के गिरफ्तार किया गया हैं, जिसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं हैं, उनके पिता ने किसी प्रकार वहां से अपने परिवार को फोन करके इस बात की सूचना दी और जल्द से जल्द अपने देश से मदद भेजने की गुहार भी की। याशीर अहमद अलबाज 51 वर्षीय हैं और कैनेडा के ऑकवीले में अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह कई बार अपने व्यापारिक कार्यों के तहत मिस्त्र आते-जाते रहते थे, इससे पूर्व वह गत वर्ष दिसम्बर में भी अपनी एक व्यापारिक यात्रा के दौरान ईजीप्ट गए थे, अमल ने बताया कि उन्हें इस बात का आश्चर्य हो रहा हैं कि ईजीप्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने अभी तक उन पर आरोपों का खुलासा क्यों नहीं किया और न ही उन्हें कैद से मुक्त ही किया। इस बारे में अमल अहमद जल्द ही स्वदेश के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मिल सकती हैं और अपने पिता की रिहाई के लिए उनसे मदद की गुहार लगा सकती हैं। किसी भी विदेशी नागरिक को बिना किसी कारण बताए गिरफ्तार करना अवमानना माना जाता हैं, जिसके लिए मिस्त्र को भी पूरा ज्ञान हैं। जिसके आधार पर अमल अपने पिता की रिहाई की मांग सरकार से कर सकती हैं।
Comments are closed.