रैक्सडाले में हुए गोलीकांड में युवक की मौत

टोरंटो। रविवार को रैक्सडाले में हुए गोलीकांड में एक व्यक्ति की मौत तथा अन्य एक व्यक्ति के गंभीर रुप से घायल होने की पुष्टि की गई हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार जॉन गारलेंड बाउलेवर्ड और केंडलीटन ड्राईव के बाहरी क्षेत्र में हुई यह घटना अप. 2 बजे से पूर्व हुई। इस घटना में एक पुरुष की मौत हो गई जबकि एक अन्य को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा हैं, परंतु उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई हैं, जिसके कारण अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। पुलिस ने घटना के पश्चात अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि इस अचानक हुई घटना को रोका जा सकता था, यदि समय पर हमलावर युवकों की पहचान कर जाती तो मृतक को बचाया जा सकता था। पुलिस ने आगे कहा कि मृतक युवक को भी घटना के पश्चात अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने कुछ समय पश्चात उसकी मौत की पुष्टि कर दी थी। पुलिस के अनुसार अभी तक गोलीकांड के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई हैं और घटना के पीछे संदिग्धों की भी पहचान नहीं हो सकी हैं, जिसके लिए पुलिस पूर्ण रुप से प्रयासरत हैं। मौजूदा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस को हल्के रंग के उस वाहन की तलाश हैं जिसमें बैठकर हमलावर आएं थे, उसी सुराग के बलबूते वह दोषियों को भी गिरफ्तार करने में सफल हो सकेंगे।
You might also like

Comments are closed.