केंद्रीय उपचुनावों के परिणाम सिंह की राजनैतिक भविष्य का करेंगे फैसला
औटवा। जगमीत सिंह के राजनैतिक किस्मत का फैसला आज रात हो जाएगा जब ब्रिटीश कोलम्बिया से खड़े न्यू डैमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों के चुनावी परिणाम सबके सामने आ जाएंगे। ज्ञात हो कि एनडीपी उम्मीदवार यह चुनाव हाऊस ऑफ कोमनस में जगह पाने के लिए लड़ रहे हैं, जिससे आगामी अक्टूबर में होने वाले आम चुनावों में वह अपने साथी विधायकों के साथ मिलकर केंद्रीय चुनावों में अपनी भागीदारी को साबित कर सके। अधिकतर एनडीपी उम्मीदवारों का मानना है कि यह परिस्थिति डू-एंड-डाय जैसी हैं, यदि इस समय भी उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली तो वे अवश्य अपना अस्तित्व खो देंगे और पुन: पार्टी का राजनीति में आना असंभव सा हो जाएगा। सिंह को पूरी आशा हैं कि उन्हें इन चुनावों में अवश्य जीत मिलेगी और वह पार्टी की स्थिति को सुधारने में सक्षम कार्य कर सकेंगे, अक्टूबर के लिए अपनी दबावपूर्ण नीति को बनाने के लिए वह प्रयासरत हैं और अपनी सफलता पर सिंह पूरी तरह से आश्वस्त हैं। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2000 के पश्चात से पार्टी को किसी भी चुनाव में अधिक सफलता नहीं मिली, अपितु साल-दर-साल पार्टी की स्थिति गिरती ही जा रही है। वर्ष 2015 में भी पार्टी के 44 उम्मीदवारों में से केवल 11 उम्मीदवारों को ही जीत मिली, जिसके पश्चात विशेषज्ञों का यह मानना हैं कि देश में होने वाले अगले चुनावों में सिंह की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका साबित होने वाली हैं, परंतु इसके लिए व्यवस्थित प्रणाली पर ही विजय प्राप्त हो सकेगी और लोगों में पार्टी के प्रति विश्वास उत्पन्न हा सकेगा। लोगों का यह भी मानना है कि यद्यपि बी.सी. उम्मीदवार जगमीत सिंह का पैतृक स्थान नहीं हैं फिर भी उन्हें विश्वास के बूते पर अपने आपकों स्थापित करना होगा।
Comments are closed.