रायल बेबी के नाम का है भारत से संबंध

Britain's Prince William holds his baby son outside the Lindo Wing of St Mary's Hospital before leaving with Catherine, Duchess of Cambridge, in central Londonलंदन-  ब्रिटिश राजगद्दी के तीसरे दावेदार केट मिडलटन और प्रिंस विलियम के बेटे के आधिकारिक नाम का संबंध भारत से भी है। सोमवार को जन्मे ब्रिटेन के भावी राजा का नाम जार्ज अलेक्जेंडर लुईस रखा गया है। उसे प्रिंस ऑफ कैंब्रिज की उपाधि भी दी गई है। रॉयल बेबी के नाम से जुड़ा लुईस भारत के अंतिम अंग्रेज वायसराय लार्ड लुइस माउंटबेटन की याद में रखा गया है। दरअसल, विलियम के पिता प्रिंस चार्ल्स अपने चाचा माउंटबेटन से काफी प्रभावित थे। शाही परिवार में उन्हें अंकल डिकी के नाम से जाना जाता था। वर्ष 1979 में आयरिश रिपब्लिकन आर्मी [एआरआइ] ने माउंटबेटन की हत्या कर दी थी। माना जा रहा है कि नवजात राजकुमार का नाम जार्ज इसलिए रखा गया क्योंकि यह नाम शाही परिवार में पिछले 300 वर्षो से लोकप्रिय है। इससे पहले छह किंग जार्ज हो चुके हैं और केट का बेटा जब राजगद्दी संभालेगा तो किंग जार्ज सप्तम कहलाएगा। जबकि अलेक्जेंडर पहले से तय किया गया होगा। राजकुमार कानाम रखने को लेकर सबसे यादा ज्सट्टा जार्ज नाम पर ही लगाया गया था। द टाइम्स अखबार के इतिहासकार रॉबर्ट लेसी ने कहा, जार्ज नाम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पिता के सम्मान में रखा गया है। ब्लड रॉयल किताब के लेखक चार्ल्स मोसले ने कहा, जार्ज एक राजा थे, जिनके नेतृत्व में ब्रिटेन ने 19वीं शताब्दी में नेपोलियन को हराया और बीसवीं शताब्दी में दो विश्व युद्ध जीतकर विश्व मंच पर अपना परचम लहराया था। वहीं लुईस नाम माउंटबेटन से लिया गया है। वास्तव में शाही परिवार का सरनेम भी माउंटबेटन ही है। सबसे यादा हैरानी इस बात की है कि नवजात राजकुमार के नाम में केट मिडलटन के परिवार में से किसी के नाम को शामिल नहीं किया गया है। जबकि बचे के जन्म से पहले माना जा रहा था कि नवजात के नाम में मिडलटन परिवार का जिक्र होगा।

You might also like

Comments are closed.