मार्क नॉरमेन के लॉयर ने बट्स, वरनिक को सबूत पेश करने का दिया अंतिम मौका
– लॉयर मारी हैनेन ने सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को धमकाते हुए कहा कि जल्द ही इस विषय पर आगामी 18 मार्च तक अपने साक्ष्य प्रस्तुत करें अन्यथा सम्मन के लिए तैयार रहे।
औटवा। वाईस-एडमीरल मार्क नॉरमेन के लॉयर ने गरल्ड बट्स और प्रीवी काउन्सिल के क्लर्क माईकल वरनिक को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही वे अपने सभी सबूत कोर्ट के सामने प्रस्तुत करें जिसमें यह प्रमाणित हो सके कि क्यूबेक की एक इंजीनियरींग और निर्माण कंपनी पर लाखों डॉलर की घूस देकर लीबिया में सरकारी व्यापार डील के लिए अनुमति लेने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया, जिसकी जांच के लिए विलसन-रायरसन की नियुक्ति की गई, परंतु अन्य जांच एजेंसियों के अनुसार रायरसन ने इस संस्था के साथ मिलकर उन्हें बचाने का प्रयास किया, जिसके लिए कोई भी ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया गया। नॉरमेन के लॉयर मारी हैनेन ने कहा कि वह पिछले वर्ष से इस केस के लिए सबूत मांग रही है और सरकार उन्हें केवल सबूत प्रस्तुत पेश करने का आश्वासन दे रही हैं, पिछले कुछ दिनों से इस प्रक्रिया में सरकारी उथल-पुथल ने इस समस्या को और अधिक जटिल बना दिया हैं, जिसके पश्चात हैनेन ने इसके लिए अंतिम अवसर देते हुए सरकारी अधिकारियों को इस मामले के वास्तविक सबूत प्रस्तुत करने का मौका दिया। उन्होंने यह भी बताया कि गत वर्ष अक्टूबर में उन्होंने इस मामले की सच्चाई जानने के लिए ट्रुडो के कार्यालय, बट्स के कार्यालय और वरनिक के कार्यालय में सम्मन भी भेजें परंतु उसके उचित जवाब नहीं मिले। पूरे प्रकरण में बहुत अधिक असफलता के पश्चात भी हैनेन ने यहीं कहा कि उन्हें केवल एक ऐसा दस्तावेज दिखाया जाएं जिससे यह पता चल सके कि उनका क्लाइंट नॉरमेन दोषी हैं अन्यथा सरकार अपनी भूल स्वीकार करें इसके लिए उनके पास अब बस 18 मार्च तक का दिन शेष है।
Comments are closed.