पोट फर्मों द्वारा आयोजित चैरिटी कार्यक्रम की जांच करेगा हैल्थ कैनेडा

टोरंटो। आंतरिक सूत्रों के अनुसार हैल्थ कैनेडा पिछले वर्ष अक्टूबर में हुए चिल्ड्रन चैरिटी कार्यक्रम की आयोजक दो पोट कंपनियों की जांच कर सकता हैं, बताया जा रहा हैं कि इन कंपनियों ने अपने कार्यक्रम में नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने पोट उत्पादों का प्रचार कार्यक्रम के प्रसार में किया, जबकि सरकारी नियमों के अनुसार किसी भी पोट पदार्थ का प्रचार इस प्रकार चैरिटी कार्यक्रमों में करना अवैध हैं।  ज्ञात हो कि कैनबीस क्षेत्र से संबंधित कंपनियां कैनॉपी ग्रोथ कॉरपो. और हैलो लेबस द्वारा गत वर्ष 23 अक्टूबर को मैरी गो राउन्ड चिल्ड्रनÓस फाउन्डेशन के लिए एक चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बच्चों, कॉपस व अन्य सामाजिक रुप से कमजोर लोगों की आर्थिक मदद के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन टोरंटो में हुआ और इसे बहुत अधिक सराहा भी गया, परंतु इस कार्यक्रम में कैनबीस कंपनियों ने अपनी कंपनियों के लॉगो व अन्य सामग्रियों को कार्यक्रम के पोस्टरस में प्रयोग किया, जिसे नॉन-प्रॉफीट ऑनलाईन के रुप में दिखाया गया। हैल्थ कैनेडा के प्रवक्ता ने बताया कि कैनबीस अधिनियम के अंतर्गत किसी भी कैनबीस कंपनी को कार्यक्रम आयोजित करने का अधिकार हैं परंतु उसके माध्यम से अपनी कंपनी का प्रचार नहीं कर सकते, यदि ऐसा किया जाता हैं तो वह गैर कानूनी हैं। हैल्थ कैनेडा के प्रवक्ता जीयोफैरॉय लेगॉल्ट-थीवयेरेज ने अपने ईमेल द्वारा बताया कि इस मामले की जानकारी मिलते ही हम जांच अभियान में लग गए हैं और मामले की पूर्ण जांच के पश्चात ही कोई घोषणा करेंगे, सभी पक्षों से बातचीत के पश्चात ही इस बारे में कोई भी निर्णय लिया जा सकता हैं। फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। गौरतलब है कि पिछले वर्ष कैनबीस को वैधानिक करने के पश्चात इसके लिए निर्धारित किए नए अधिनियम में यह कड़ाई के साथ कहा गया था कि इसके प्रचार व प्रसार की अनुमति नहीं हैं और न ही इसके लिए किसी भी प्रकार का अप्रत्यक्ष प्रचार सहनीय होगा। यदि कोई इस प्रकार का कार्य करता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं इस मामले में कंपनियों का कहना हैं कि कैनबीस अधिनियम में उसके उत्पादों के प्रचार पर प्रतिबंध की बात कहीं गई हैं, जबकि कार्यक्रम में कहीं भी कैनबीस संबंधी उत्पादों व उससे संबंधित वस्तुओं का जिक्र नहीं किया गया हैं, जिस लॉगो की बात उठी हैं वह कंपनी का लॉगो है न कि उसमें कैनबीस के प्रयोग के प्रति प्रोत्साहन दिया जा रहा हैं, वहीं दूसरी ओर मैरी गो राउन्डÓस फाउन्डेशन के अध्यक्ष मार्क जेवीकर ने कहा कि जब कार्यक्रम आयोजित किया गया तब कैनबीस अधिनियम एकदम नया था और लोगों को इसकी पूर्ण जानकारी नहीं हो पाई थी, इसलिए संभवत: कुछ त्रुटि हो गई हो, परंतु जांच में इसकी पूर्ण जानकारी मिल सकती हैं। परंतु उन्होंने भी माना कि पूरे कार्यक्रम में कहीं भी कैनबीस के उत्पादों का प्रचार नहीं किया गया।
You might also like

Comments are closed.