ओंटेरियो प्लेस का भविष्य तय करने के लिए सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया
ओंटेरियो। मंगलवार रात्रि को सिटी द्वारा ओंटेरियो प्लेस का भविष्य तय करने के लिए एक सार्वजनिक सभा बुलाई गई, इस सभा में यह विचार किया गया कि 155 एकड़ भूमि के विकास प्रस्ताव को किस प्रकार कार्यन्वित किया जाएं। स्पेडिना फोर्ट यॉर्क के काउन्सिलर जू क्रेसी के वार्ड में ओंटेरियो प्लेस शामिल हैं ने कहा कि यह सभा इसलिए भी आयोजित की गई हैं जिससे लोगों के मन में सभी प्रकार के भय को समाप्त करते हुए विकास किया जाएं इस कार्य में किसी भी नागरिक पर कोई भी दबाव नहीं डाला जाएंगा। उन्होंने बताया कि यह सभा सायं 5:30 बजे प्रारंभ हुई जिसमें सिटी की उपकमेटी ने भी भाग लिया। उन्होंने आगे कहा कि यह कमेटी इस बात का स्पष्ट निर्धारण करेगी कि ओंटेरियो प्लेस का पुन: विकास किस प्रकार किया जाएं, जिससे प्रांत को इसका संपूर्ण लाभ मिल सके। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ओंटेरियो प्लेस एक 155 एकड़ ऐसा स्थान हैं जो सभी ओंटेरियो वासियों के लिए उपयोगी हैं और इसका पुन: विकास भी इसी प्रकार किया जाएगा जिससे सभी नागरिकों को इसका लाभ मिल सके। भविष्य में इसके स्थान पर एक मेगा मॉल भी बन सकता हैं? या फिर एक कैशिनो? इस बात पर अभी तक कोई सुनिश्चितता नहीं की गई हैं, इस बात की संपूर्ण जानकारी आने वाले समय में ही लग सकती हैं। ज्ञात हो कि इस प्रस्तावना का आरंभ गत जनवरी में किया गया था। जनवरी में प्रांतीय सरकार ने घोषणा करते हुए ओंटेरियो प्लेस के पुन: विकास के लिए प्रस्ताव पारित किया था।
Comments are closed.