रॉब फोर्ड और उनकी बहन के पूर्व प्रेमी के मध्य कानूनी झगड़ा हुआ समाप्त

टोरंटो। ओंटेरियो सरकार ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि रॉब फोर्ड और उनकी बहन के पूर्व प्रेमी स्कॉट मैकइनटायर के मध्य कई वर्षों से चली आ रही कानूनी लड़ाई अब समाप्त हो चुकी हैं। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा व सुधारात्मक सेवा मंत्री ने कहा कि मामला तब प्रारंभ हुआ जब जेल में बंद स्कॉट मैकइनटायर ने फोर्ड पर आरोप लगाया कि उस पर जेल में बैठे बैठे षड़यंत्र रचा जा रहा हैं जिससे वह कभी भी इस जेल से बाहर न आ सके। वहां के मंत्री इस बात पर अधिक जोर दे रहे है कि मुझसे कोई हत्या हो जाएं जिससे मैं उनसे डरकर अपना गुनाह कबूल कर लूं और अपना भविष्य खराब कर लूं, परंतु मैं ऐसा हरगीज नहीं होने दूंगा और इसके लिए मरते दमतक लड़ाई भी लडूंगा। फोर्ड को धमकाने के आरोप में स्कॉट को वर्ष 2012 में जेल भेज दिया गया था, इसी दौरान वर्ष 2016 में रॉब फोर्ड की मृत्यु कैंसर से हो गई, तत्पश्चात स्कॉट ने मामले को अधिक बढ़ाने के बजाएं इसे समाप्त करना ही उचित समझा और अंतत: इसके समापन की सार्वजनिक घोषणा कर दी हैं, उन्होंने कहा कि अब हमारे मध्य कोई भी झगड़ा नहीं हैं और भविष्य में हम एक परिवार की भांति निवास करेंगे। स्कॉट की इस टिप्पणी के पश्चात फोर्ड के साथ उनका कानूनी झगड़ा समाप्त हो गया।
You might also like

Comments are closed.