वैहीकल-फॉर-हायर पर सार्वजनिक परामर्श का दूसरा चरण हुआ प्रारंभ
– टोरंटो में भविष्य में किराये में चलने वाले वाहनों के लिए नए नियम कानूनों की नियुक्ति के लिए लोगों से परामर्श लिया जाने का दूसरा चरण प्रारंभ हो गया हैं, जिसके पश्चात प्रांत में उबर और लिफ्ट जैसी कंपनियों के लिए नए नियम लागू किए जा सकेंगे
टोरंटो। सिटी में वैहीकल-फॉर-हायर पर दूसरा सार्वजनिक परामर्श चरण आरंभ हो गया हैं, जिसमें सभी प्रकार के कैबस, लिमोस और अन्य निजी वाहन जो किराये के लिए चलाए जाते हैं के नए नियमों पर चर्चा होगी और सभी के निर्णयों पर वार्ता की जाएंगी। सिटी ने इस बारे में लोगों से प्रार्थना की हैं कि वे भी अपने विचारों से इस विषय पर प्रकाश डाले जिससे लोगों को समझ आ सके कि इस बारे में कौन सा नियम उनके लिए लाभकारी हैं और किस नियम से उन्हें नुकसान पहुंच सकता हैं। ज्ञात हो कि 2016 में टोरंटो में इन कंपनियों को स्वतंत्र रुप से चलाने की अनुमति दे दी गई थी, जिसके पश्चात इनका प्रचार प्रसार बहुत अधिक हो गया। परंतु कम किराये के साथ साथ सिटी का यह भी मानना है कि ये वाहन लोगों को सुरक्षित रुप से अपने गंतव्य तक पहुंचाएं तभी उनकी यात्रा को सफल माना जाएंगा। सभी प्रकार के निजी वाहन कंपनियों को अपने ड्राईवरों की पूरी तरह से जानकारी उपलब्ध करवानी होगी उसके पश्चात ही उन्हें इस कार्य के लिए नियुक्त किया जा सकेगा, उनकी यात्रा की 24/7 जानकारी भी कंपनियों को होनी चाहिए जिससे किसी भी अपराधिक कार्य पर तुरंत कार्यवाही की जा सके और सभी को इस बात का भय रहे कि उन्हें किसी भी असामाजिक कार्य पर कड़ा दंड मिल सकता हैं। ज्ञात हो कि पहले चरण की बैठकों में इस बात पर सहमति बनी कि तेज रफ्तार के साथ साथ लोगों की सुरक्षा को भी महत्व दिया जाएं और सभी वाहन चालक इस बात पर पूरा ध्यान रखें कि यात्रियों को समय से पहुंचाने के साथ सथ उन्हें सुरक्षित भी पहुंचाया जा सके। पहले चरण के पश्चात अब 4 मार्च से 19 मार्च के मध्य नौ बैठकों में दूसरा चरण आरंभ हुआ हैं जिसमें इससे संबंधित सभी स्टैकहोल्डरस, ब्रोकरस, टैक्सी ड्राईवरस, निजी परिवहन कंपनियां और साधारण लोग शामिल होंगे और अपनी राय कायम करेंगे।
Comments are closed.