ओंटेरियो सरकार का पशु क्रूरता कानून अब अधिक समय तक लागू नहीं रहेगा : ओएसपीसीए
टोरंटो। देश के कानून में पहली बार किसी ऐसे कानून के लिए आवाज उठाई जा रही हैं जिसका संबंध पशुओं की भलाई के लिए हैं, ओएसपीसीए संस्था ने स्पष्ट किया कि भविष्य में अब किसी भी ऐसे कानून को मान्यता नहीं दी जा सकेंगी जिससे पशुओं के ऊपर क्रूरता को मान्यता दी जा सके, सामाजिक सुरक्षा मंत्री सायलविया जॉन्स ने कहा कि ओएसपीसीए संस्था ने यह बात स्पष्ट कर दी हैं कि मार्च में समाप्त होने वाले उनके अनुबंधों के पश्चात नए अनुबंधों में किसी भी ऐसे कानून को मान्यता नहीं दी जाएगी जिसमें पशुओं को नुकसान पहुंचे। ओएसपीसीए के सीईओ कैट मक्डोनाल्ड ने अपने साक्षात्कार में बताया कि मौजूदा मॉडल को अब अधिक स्वीकार नहीं किया जाएगा। मौजूदा कानूनों में बदलाव किया जाएगा। जिस नियमों में पशुओं के ऊपर होने वाले अत्याचारों को मान्यता दी गई हैं उन्हें समाप्त किया जाएगा और उनके स्थान पर संशोधित नियम लागू किए जाएंगे। मक्डोनाल्ड ने बताया कि कोर्ट ने हमें इसकी अनुमति दे दी हैं और इसी आधार पर हम सरकार पर इस नियम को लागू करने के लिए दबाव भी बना सकते हैं। इस आदेश को कार्यन्वित करने के लिए संस्था ने अधिकारियों की नियुक्ति को भी मान्यता दी हैं और बताया कि भविष्य में पशुओं की सुरक्षा और ऐसे कार्य न हो जिससे पशुओं पर कोई अत्याचार हो को रोका जा सके। संस्था ने आगे कहा कि अधिकारियों को भुगतान संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता हैं, उस पर भी कार्य करना आवश्यक हैं। सरकार को ऐसे उपाय करने होंगे जिससे इस प्रकार की समस्या भविष्य में न हो और इस कार्य में लगे अधिकारी उन्मुक्त होकर कार्य कर सके और पशुओं पर होने वाले अत्याचारों से उन्हें बचा सके। देश के अन्य पशु अधिकार ग्रुपस भी इस विषय पर ओएसपीसीए के साथ हैं और वर्ष 2019 में इस बदलाव के लिए संस्था का समर्थन करती हैं।
Comments are closed.