चुनाव पूर्व बजट से लोगों की गुंजाईशें बढ़ी
– कमजोर दृष्टिकोण के बावजूद देश की आम जनता को लिबरल सरकार से आशा कि आगामी चुनाव पूर्व आने वाले बजट से मिल सकता हैं उन्हें लाभ
औटवा। आगामी चुनाव पूर्व आने वाले बजट से लोगों को ट्रुडो सरकार से बहुत अधिक आशाएं हैं, उन्हें विश्वास है कि सरकार अर्थव्यवस्था में विकास के साथ साथ सभी वर्गों के लिए कुछ विशेष प्रबंध अवश्य करेगी, जिसका लाभ उन्हें आगामी दिनों में मिलेगा। लोगों को अक्टूबर में अपने प्रति मतदान के लिए बाध्य करने हेतु सरकार हर भरसक प्रयत्न कर सकती है। इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण वर्ष 2018 के अंतिम तीन महीनों में देश की आर्थिक स्थिति का लाभकारी प्रदर्शन देता है। ज्ञात हो कि कैनेडा बैंक के अनुसार कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण वर्तमान लक्ष्यों को प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है। जिसके लिए सरकार की दीर्घ कालीन योजनाओं पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। जानकारों के अनुसार आगामी केंद्रीय चुनावों को देखते हुए सरकार अवश्य ही मतदाताओं के लिए लुभावना बजट लाएंगी और यहीं अवसर हैं जब लिबरल सरकार अपनी नीतियों का विकास कर सके। स्कोटिया बैंक के प्रमुख अर्थशास्त्री जीन-फ्रान्सकोइस पररॉउल्ट ने कहा कि पिछले वर्ष के राजस्वों से सरकार की आशाएं टिकी हो सकती है, ज्ञात हो कि इस वर्ष राजस्व में 5 बिलीयन डॉलर का अतिरिक्त धन सरकार के खाते में जमा हुआ हैं जिसका उपयोग सरकार यदि अपनी नई योजनाओं और करों की कटौती में लगाती हैं तो इसका उन्हें भरपूर लाभ मिलेगा अन्यथा वे इस सुनहरे मौके को गंवा सकते है। उन्होंने कहा कि इस समय देश की मौजूदा वित्तीय परिस्थिति पर नियंत्रण करना भी सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, जिससे विकसित उद्योगों को इसका लाभ मिले और मंझले व छोटे उद्योगों को और अधिक विकास करने का सुनहरा अवसर मिल सके। रोजगार में बढ़ोत्तरी भी सरकार का प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए। अन्य आर्थिक सलाहकार के अनुसार इस समय सरकार की वित्तीय स्थिति मजबूत है उन्हें इसका खुलकर लाभ उठाना होगा तभी वे अपनी काबलियत को सभी के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं। उनके अनुसार आम लोगों के लिए यह बजट दोनो प्रकार के समाचार लाएंगा, जिसमें कुछ के लिए यह अच्छी खबर होगी तो अन्य के लिए बुरी खबर, इसका चयन आपको स्वयं करना होगा। वित्तमंत्री मॉरन्यू ने कहा कि अभी तक किसी भी पार्टी ने संतुलित बजट की पेशकश नहीं दी हैं, जो स्पष्ट बताता हैं कि संतुलित बजट की संभावना किसी भी कीमत में पूर्ण नहीं की जा सकती, परंतु लिबरल आगामी दो-तीन वर्षों में इसे पूर्ण करने के लिए सक्षम हैं।
Comments are closed.