ब्राउन की पुस्तक में निंदा योग्य कोई बात नहीं : प्रकाशक

– पैट्रीक ब्राउन की पुस्तक के प्रकाशक ने कोर्ट से कहा कि वर्तमान मेयर की पुस्तक में सभी तथ्य सत्य हैं जिसकी निंदा करना अनुचित कार्य है
टोरंटो। पूर्व प्रोगरेसीव कंजरवेटिव नेता को मेयर पैट्रीक ब्राउन और उनके प्रकाशक ने कहा कि उनकी पुस्तक में प्रकाशित सभी बातें निन्दनीय नहीं हैं। कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखते हुए ब्राउन और ऑप्टीमम पब्लिशींग इंटरनेशनल के प्रकाशक ने कहा कि ब्राउन की पुस्तक ”टेकडाऊन : द अटेम्पटेड पॉलटीकल असेसनेशन ऑफ पैट्रीक ब्राउनÓÓ में लिखे तथ्यों का झूठा विरोध किया जा रहा हैं, इसमें लिखे सभी तथ्य एकदम सच हैं। इस पुस्तक पर लगे सभी आरोप ईर्ष्या भाव से लगाएं गए हैं। वहीं दूसरी ओर ओंटेरियो के वित्तमंत्री विक फेडली का कहना है कि इस पुस्तक में लिखे सभी तथ्य एकदम निराधार हैं और यह बातें केवल पार्टी को बदनाम करने के लिए प्रकाशित की गई हैं। जिसकी जांच होनी चाहिए। ज्ञात हों कि फेडली ने पृथक रुप से  इस पुस्तक के विरोध में शिकायत दर्ज करवाई थी और कहा कि इसमें उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही हैं और आगामी चुनावों के लिए पार्टी का मिथ्या प्रचार करने के लिए यह पुस्तक प्रकाशित की गई हैं, जिससे लोगों के मन में पीसी पार्टी के विरुद्ध गलत बातें स्थिर हो जाएं और वे फोर्ड के प्रति अपना मत नहीं दें। जबकि पुस्तक के प्रकाशक का कहना हैं कि इस पुस्तक के किसी भी वाक्य से फेडली की साख पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, जिसकी ओर ध्यान देना होगा, इसमें कहीं गई सभी बातें पूर्णत: सत्य हैं जिसके लिए उनके पास सभी प्रकार के साक्ष्य मौजूद हैं। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष जनवरी में पैट्रीक ब्राउन पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप के पश्चात उन्होंने पीसी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और ओंटेरियो में पीसी पार्टी के नेतृत्व की बागडोर डाग फोर्ड को सौंपी गई थी, इस परिवर्तन के पीछे का सत्य इस पुस्तक में उजागर करने का प्रयास किया गया हैं और लोगों को समझाने की कोशिश की गई हैं कि यह सब बातें एक षड़यंत्र थी जिसमें ब्राउन को फंसाया गया था, जिससे वह ओंटेरियो के प्रीमियर न बन सके। ब्राउन पर लगे सभी आरोप मिथ्या साबित हुए थे, परंतु तब तक फोर्ड ओंटेरियो के प्रीमियर बन चुके थे और पार्टी ने ब्राउन को पूर्ण रुप से पार्टी से अलग कर दिया था। ब्राउन प्रारंभ से ही स्वयं को निर्दोष बताते रहे हैं परंतु उनकी बातों को दबा दिया गया, तब उन्होंने इस पुस्तक में अपनी सभी बातों को प्रकाशित करवाया और आम जनता तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया।
You might also like

Comments are closed.