टीडीएसबी की योजनाओं में 28.7 मिलीयन डॉलर की कमी
– प्रांतीय सरकार की कटौती योजना के अंतर्गत स्कूल बोर्ड ने बजट कमेटी को सौंपी अपनी नई रिपोर्ट में दिखाया 28.7 मिलीयन डॉलर का घाटा
टोरंटो। पिछले वर्ष ओंटेरियो सरकार द्वारा प्रांत के सभी बड़े स्कूलों को मिलने वाले अनुदानों में भारी कटौती की गई जिसके परिणामस्वरुप इस बार बजटीय कमेटी को ओंटेरियो के सभी बड़े स्कूलों के बोर्ड ने 28.7 मिलीयन डॉलर का घाटा दर्शाया हैं। ज्ञात हो कि सरकार की घोषणा के अनुसार उन्होंने कक्षा 4 से 8 तक में छात्रों की संख्या में तो बढ़ोत्तरी की और संसाधनों को मुहैया करवाने के बजट में कमी की, परंतु इसका दुष्प्रभाव यह पड़ा कि स्कूलों में खर्चों के बढ़ने के कारण घाटा बढ़ गया। सूत्रों के अनुसार वर्ष 2019-20 के सत्र का खर्च 10 मिलीयन डॉलर हो सकता हैं। जिससे यह स्थिति और अधिक भयावह हो सकती है। संतुलित बजट के चक्कर में सरकार बच्चों के भविष्य से खेल रही हैं, टीडीएसबी की अध्यक्षा रोबीन पिलकी ने बताया कि अभी तो हमें नए सत्र में पड़ने वाली आवश्यकताओं का विशेष ज्ञान नहीं इसलिए हम इस बात पर अधिक जोर नहीं दे पा रहें, अपितु हमें आगामी वर्षों में होने वाले खर्चों की सुनिश्चितता के बाद समस्याएं हुई तो इसे कैसे संभाला जाएगा, इस पर विचार करना होगा। यद्यपि हमें बहुत बड़ा बजट दिया गया परंतु इसके अलावा हमें इसकी तुलना में जिम्मेदारियां उससे कहीं अधिक दी गई जिससे यह असंतुलन की स्थिति पैदा हो गई। सरकार की नई कटौती योजना के प्रभाव में हजारों अध्यापकों को पद मुक्त कर दिया गया, जिसके कारण शिक्षा प्रणाली पूर्ण रुप से अव्यवस्थित हो गई और इसे संभालने के लिए सरकार को पुन: विचार करना होगा। सरकार के अनुसार आगामी सत्र में 216 नए अध्यापकों की नियुक्ति की जाएंगी, परंतु सरकार के कठोर अनुबंधों के कारण नए अध्यापक इस डील से नहीं जुड़ सकेंगे, जिसका खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना होगा।
Comments are closed.