सिटी में पहले लाईसेंस स्टोर के खुलते ही गैर कानूनी पॉट शोप्स पर होगी कड़ी कार्यावाही
टोरंटो। सिटी ने अपने आंतरिक सूत्रों के हवाले से कहा कि प्रांत में अब गैर-कानूनी पॉट शोपस की अब खैर नहीं, प्रांत में वैधानिक पॉट शोपस की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत हैं और जल्द ही इसमें कवायद आरंभ हो जाएंगी। नगरपालिका लाईसेंसींग और स्टेर्न्डडस का मानना है कि इस प्रकार की गैर कानूनी बिक्री की रोक हेतु दबाव ही एकमात्र साधन है, आंकड़ों के अनुसार 17 अक्टूबर, 2019 के पश्चात से अब तक 90 से अधिक गैर कानूनी पॉट शोपस खुल गई हैं। जिन्हें बंद करना एक बहुत बड़ी समस्या हैं। इन दुकानों पर प्रांतीय अपराधिक अधिनियम के विरुद्ध आरोप भी लगाए जाएंगे जिसके पश्चात इन्हें बंद करने में आसानी होगी। नगरपालिका के वरिष्ठ अधिकारी मार्क स्रगा ने कहा कि इन दुकानों को सबसे पहले नोटिस दिया जाएगा और उसके पश्चात यदि ये बंद नहीं करते तो दबावपूर्ण नीति अपनाई जाएंगी। सबसे पहले ग्रीन एप्पल, फिंच एवेन्यू और वेस्टर्न रोड़ पर स्थित गैर – कानूनी दुकानों पर कार्यवाही की जाएगी। जिन दुकानों के पास उचित लाईसेंस और अनुमति पत्र नहीं प्राप्त होगा तो उन पर 25,000 डॉलर से 1 मिलीयन डॉलर तक का हर्जाना भी लिया जाएगा, जिसके पश्चात यदि ऐसा लगा कि इन दुकानों को वैधानिकता की अनुमति दी जा सकता हैं, तो उनसे फीस लेकर उन्हें वैधानिक लाईसेंस उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
Comments are closed.