निजता नियमों का ईक्वीफैक्स ने किया उल्लंघन
ओटवा। कैनेडा के प्रमुख निजता आयुक्त ने बताया कि ईक्वीफैक्स ने 2017 में कैनेडियनस को दी जाने वाली निजता सुरक्षा की अनदेखी की हैं और वैश्विक डाटा में खलल डाला हैं। निजता अधिकारी ने चिंता जाहिर की हैं कि कंपनी ने अपने लाभ के लिए कैनेडियनस की निजी जानकारी के साथ कौतूहल बरता हैं। कमीशनर डेनीयल थेरेन के अनुसार इस प्रकार से निजता नियमों की जानकारी लीक होने से दुनिया के लगभग 143 लाख लोगों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता हैं जिसमें से 19,000 लोग कैनेडियनस हैं। ईक्वीफैक्स-कैनेडा एक ऐसी संस्था हैं जो सुरक्षा व लेखांकन व्यवस्था के लिए लोगों की निजी जानकारी लेकर उस पर कार्य करती हैं और उन्हें समय पर सुरक्षा प्रबंधन में सहायता करती हैं, परंतु डिजीटल क्राईम के अंतर्गत कंपनी की साईटस हैकरों द्वारा हैक कर ली गई और लाखों लोगों की निजता जानकारी को सार्वजनिक कर दिया। जिससे भविष्य में इन लोगों के साथ कोई भी अप्रिय घटना घट सकती हैं, जबकि ईक्वीफैक्स कैनेडा ने इस घटना की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं जारी की हैं, जिसके पश्चात ही इस विषय पर कोई कार्यवाही की जा सकेगी।
Comments are closed.