नकली नर्स ने घायल किया मरीजों को
– दो वर्ष से अस्पताल को झांसा देकर नकली नर्स बनकर कार्य कर रही महिला को पुलिस ने पकड़ा
टोरंटो। शिवा आश्कानी नामक महिला को नकली नर्स के रुप में गिरफ्तार किया गया, बताया जाता हैं कि पिछले दिनों इनके गलत ईलाज के कारण कई मरीज घायल हो गए, तभी जांच में यह पाया गया कि शिवा एक नकली नर्स हैं और उसकी संबंधित सभी योग्यताएं गलत हैं जिसे उसने केवल नौकरी प्राप्त करने के लिए हासिल की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार शिवा पर आठ से अधिक आरोप लगाए गए हैं जिसमें उन्होंने मरीजों को हानि पहुंचाई हैं। इसमें से कई पर गलत उपकरणों का प्रयोग व एक के साथ 5,000 डॉलर की ठगी का मामला सामने आया हैं। शिवा पर यह भी आरोप लगाया गया हैं कि उन्होंने गलत तरीके से स्वयं को नर्सों की यूनियन में पंजीकृत करवाया था और कई वर्षों के अनुभव का प्रमाण पत्र भी हासिल कर रखा था। मरीजों के अनुसार कई बार वह अपने ईलाज के दौरान घबरा जाती थी और कार्य करते हुए असंतुलन की स्थिति पैदा हो जाती थी। कोर्ट के फैसले के अनुसार शिवा आश्कानी को दो वर्ष की जेल और उसके पश्चात तीन वर्ष तक किसी भी ऐसी सेवा से न जुड़ने की सजा सुनाई गई हैं। आश्कानी के वकील ओÓमारा ने बताया कि इन दिनों शिवा की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं हैं जिसे देखते हुए उन्हें सजा में थोड़ी राहत मिलनी चाहिए। उन्होंने अपनी अपील में लिखा कि उन्हें सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हैं, परंतु मानसिक बीमारी के कारण उस समय उनका हाथ इन्जेक्शन देते हुए हिल गया और इससे कुछ लोग घायल हो गये, परंतु अब से दो वर्ष के दौरान कोई अन्रू किसी प्रकार से घायल हुआ हो, इसका कोई भी प्रमाण नहीं हैं। ज्ञात हो कि उन्हें पिछले 21 वर्ष का मेडिकल क्षेत्र का अनुभव हैं और इस पर कोई गैर-जिम्मेराना हरकत उन्हें कितनी भारी पड़ सकती हैं इसका अनुभव हैं उन्हें और वह ऐसा क्यों करेगी? जिससे उन्हें स्वयं ही नुकसान पहुंचे इस बात पर विचार करना चाहिए।
Comments are closed.